दादाबाड़ी में होगा संतों का मंगल प्रवेश

ब्यावर,10 जनवरी। श्री संभवनाथ भगवान के भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार कुंभ दीप स्थापना व ज्वारारोपण के साथ होगा। इससे पूर्व समस्त साधु-साध्वी भगवंतों का दादाबाड़ी में मंगल प्रवेश होगा। संघ मंत्री महेंद्र छाजेड़ ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के सानिध्य में 12 से 20 जनवरी तक भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा। गणाधीश पंन्यासप्रवर विनयकुशलमुनि महाराज, पूज्या जयशिशु विरतीयशा श्रीजी व पूज्य मालवा मेवाड़ ज्योति गुणरंजनाश्रीजी की पावन निश्रा में प्रतिष्ठा होगी। प्रथम दिन शनिवार को समस्त साधु-साध्वी भगवंतों का प्रतिष्ठा निमित्त मंगल प्रवेश होगा। प्रात: 7.30 बजे पीपलिया बाजार स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ प्रस्थान कर पाली बाजार मंदिर होते हुए भारत माता सर्किल, सूरजपोल गेट होते हुए दादाबाड़ी पहुंचेंगे। यहां पलक-पावड़े बिछाकर संतों की अगुवानी की जाएगी। महोत्सव संयोजक सुरेश कांकरिया ने बताया कि नौ दिवसीय महोत्सव की शुरूआत कुशल महिला मंडल द्वारा ज्वारारोपण से की जाएगी। साथ ही कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना व जिन कुशल गौतम प्रसादी मंडल का उद्घाटन होगा। पारसकुमार सतीशकुमार मेड़तवाल की ओर से वैदि पूजन किया जाएगा। इसके बाद पंच कल्याणक पूजन होगा। महोत्सव में भाग लेने हेतु देशभर से जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं ब्यावर पहुंच रहे हैं।
इन संतों का मिलेगा सानिध्य
गणाधीश पंन्यासप्रवर विनयकुशलमुनि महाराज, विरागमुनि, नंदीशेनमुनि, भव्यमुनि, मालवा मेवाड़ ज्योति गुणरंजना श्रीजी, सुरंजना श्रीजी, जयशिशु विरतीयशा श्रीजी, हर्षयशा श्रीजी व मनोहर श्रीजी सहित कई संतों-साध्वियों की पावन निश्रा में महोत्सव का आयोजन होगा।
दादाबाड़ी में बना भव्य पांडाल
सह संयोजक राकेश भंडारी ने बताया कि महोत्सव के लिए दादाबाड़ी में दो भव्य पांडाल बनाए गए हैं। इन पांडालों में भोर से रात्रि तक पूजन, बहुमान व भक्ति आयोजन होंगे। संघ सदस्यों ने मंदिर शिखर का अवलोकन कर नमन किया। इस दौरान महिला मंडल अध्यक्ष निशा कोठारी, नवयुवक मंडल महामंत्री अरिहंत कांकरिया, सुशीला कोठारी, रेणु चौपड़ा, मंजू डोसी, मीना बोहरा, बिरदीचंद चौपड़ा, प्रेमचंद कांकरिया व अन्य सदस्य मौजूद थे।

सुमित सारस्वत
मीडिया प्रभारी
मो.9462737273

error: Content is protected !!