हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर दो दिन होंगें देशभक्ति आधारित कार्यक्रम

अजमेर- स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुये हेमू कालाणी के बलिदान दिवस 21 जनवरी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उक्त निर्णय मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जनवरी, 2019 को सांय 6 बजे सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हिंगलाज माता पूजन, दीपदान व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसके लिए विधि मंत्री महेश सावलाणी व कैलाश लखवणी को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही 21 जनवरी कोशहीद दिवस पर प्रातः 8 बजे से डिग्गी चौक स्थित हेमू कालाणी चौक स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। पर्यावरण बचाओं संदेश के साथ कार्यकर्ता आशागंज झूलेलाल मन्दिर से साईकिल रैली के रूप में डिग्गी चोक पर पहुंचेगें। देशभक्ति कार्यक्रम के.जे.ज्ञानी, घनश्याम भगत व मोहन कोटवाणी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विद्यालयों में भी देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
बैठक में प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी, प्रदेश मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी, भगवान पुरसवाणी, जयकिशन हिरवाणी, रमेश लखाणी, किशन केवलाणी, पुरषोतम जगवाणी, पुष्पा साधवाणी, गुलशन मंघाणी, खेमचन्द नारवाणी, रमेश गागनाणी सहित महानगर कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि अमर शहीद हेमू कालाणी को मात्र 19 वर्ष की आयु में 21 जनवरी 1943 को फासी पर चढाया गया था।
(महेश टेकचंदाणी) महानगर मंत्री, मो.9413691477

error: Content is protected !!