आरोपित ई मित्र धारकों पर कार्यवाही

6 को स्थायी, 4 को अस्थायी रूप से बंद करने के दिए आदेश
30 ई मित्र धारकों पर लगाया जुर्माना

अजमेर, 11 जनवरी। जिले में कई ई मित्र संचालकों द्वारा नियमों के उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए जुर्माने से लेकर स्थायी रूप से बंद करने तक के आदेश जारी किए गए।
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले में ई मित्र संचालकों पर नियमों के उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की गई है। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने विभिन्न ई मित्र संचालकों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच तथा औचक निरीक्षण करवाया। जांच के उपरान्त केकड़ी के शिव प्रकाश मेवाड़ा, सरवाड़ के प्रदीप बडारिया एवं किशननाथ के ई मित्र को तीन बार जुर्माना लगाने पर भी पुनः नियमों का उल्लंघन करने, सरवाड़ के मुकेश कुमार ई मित्र संचालक द्वारा अन्यत्र क्यिोस्क संचालन तथा अभद्र व्यवहार करने और सरवाड़ के विक्रम सिंह राव एवं ब्यावर के कुसुम ओझा के स्वयं के प्रार्थना पत्र के कारण ई मित्र स्थायी रूप से बंद किए जाते है।

इसी प्रकार अजमेर में कचहरी रोड के प्रशान्त फोटो स्टेट, पुलिस लाइन चौराहे के प्रफुल मारोठिया, ब्रह्मपुरी के भरत बेनवाल तथा आनासागर लिंक रोड के पंकज भाटिया के ई मित्र शिकायत के आधार पर निरीक्षण के समय नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश जारी किए गए है।
श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि ई मित्र के बैनर पोस्टर, क्यिोस्क धारक का ई मित्र प्रमाण पत्र एवं सेवाओं की सूची नहीं लगाने पर धर्मराज जैन, नारायण परैवा, इमरान अली अंसारी, गणेश लाल, कृष्ण गोपाल चौहान, चतरमल पंवार, प्रहलाद कुमार, चेतन कुमार, विनय, आशीष कुमार लक्षकर, वसीम हसन, अब्दुल अनीस, गजेन्द्र कुमार सोनी एवं वसीम हसन पर जुर्माना आरोपित किया गया है। इसी प्रकार ई मित्र सेवाओं की सूची चस्पा नहीं करने पर घीसालाल धाकड़, हेमराज मेघवंशी, मनीष दाधीच, राजाराम धाकड़, विक्रम सिंह राव, विनोद माली, मोहन लाल धाकड़, पुष्पेन्द्र कुमार कलाल, सुरेन्द्र सिंह, शिवप्रकाश चीपा, शीतल, सूर्यप्रकाश शिखवाल, मनीष कुमार हरवानी, अमित कुमार व्यास, किशन सिंह राठौड़ एवं महेश चन्द्र टेलर पर भी जुर्माना लगाया गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रशस्ति पत्र के लिए आवेदन 16 जनवरी तक
अजमेर, 11 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह 2019 के अवसर पर विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री श्री एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रस्ताव विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला खेल अधिकारी के माध्यम से मांगे गए है। प्रस्ताव में अनुशंषा के साथ यह भी स्पष्ट अंकित करना होगा की प्रस्तावित के विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित अथवा विचाराधीन नहीं है। गत 5 वर्षों में संबंधित को सम्मानित नहीं किया गया है। एक विभाग से एक व्यक्ति का नाम ही प्रस्तावित होगा। प्रस्ताव भेजने की अन्तिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई है।

खटीक समाज का परिचय सम्मेलन 13 जनवरी को अजमेर में होगा
अजमेर, 11 जनवरी। अखिल भारतीय खटीक महासभा के तत्वावधान में समाज का 12वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन आगामी 13 जनवरी रविवार को श्री गाविन्दम समारोह स्थल वैशाली नगर अजमेर में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
अखिल भारतीय खटीक महासभा के अध्यक्ष श्री छीतरमल टेपण ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने हेतु राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित अहमदाबाद बड़ौदा, सूरत, मुम्बई, दिल्ली, रतलाम, मंदसौर, गुड़गांव आदि शहरों से लड़के/लड़कियों ने अपना पंजीयन कराया है, सम्मेलन की पूर्ण तैयारी कर ली गई है, इस हेतु मोहनलाल दायमा, बालकिशन सौलंकी, मोतीलाल चंदेल, विजय नागौरा, रामलाल खींची की कमेटी गठित कर विभिन्न दायित्व सौंपा गया है। भोजन व्यवस्था दानदाता श्री गोविन्द द्वारका प्रसाद दायमा की ओर से की गई है।

error: Content is protected !!