चौदह स्वपन से छाई खुशियां

दादाबाड़ी में शुरू हुआ भगवान का पंच कल्याणक, आयकर आयुक्त ने की शिरकत
ब्यावर,14 जनवरी। गणाधीश पंन्यासप्रवर विनयकुशलमुनि महाराज की निश्रा में बिजयनगर रोड स्थित दादाबाड़ी में भगवान संभवनाथ का अंजनशलाका महोत्सव मनाया जा रहा है। महाेत्सव के तीसरे दिन भगवान के कल्याणक की विभिन्न क्रियाओं के दौरान संगीतमय प्रस्तुतियां दी गई।
संयोजक सुरेश कांकरिया ने बताया कि अहमदाबाद से आए संगीतकार आशुतोष व्यास के निर्देशन में च्यवन कल्याणक की राजदरबार में भव्य प्रस्तुति दी गई। जिसमें इंद्र-इंद्राणी का आसन लगाया गया। माता सेनादेवी द्वारा चौदह स्वपन देखे गए। जिसका फल जानने के लिए महाराज जितारी द्वारा राज ज्योतिष आचार्यों को बुलवाकर चौदह स्वपन का फल मालूम किया। मंत्री ने सभी को स्वर्ण मुद्राएं भेंट की। नगर सेठ, भंडारी, कोषाध्यक्ष सभी ने अपने कार्यों में कुशल अनुभव महसूस किया। सर्वत्र राज्य में शांति, खुशहाली व आनंद छा गया। राजदरबार में बहादुर कांकरिया, सुशीला कांकरिया, सतीश मेड़तवाल, सुषमा मेड़तवाल, महेंद्र छाजेड़, सज्जन तातेड़, सज्जन खटोड़, राकेश भंडारी, मनीषा श्रीश्रीमाल, यश बोहरा सहित समाज की बालिकाओं ने भावपूर्ण प्रस्तति दी। दोपहर में सिद्धचक्र महापूजन हुआ। इसमें कंवरलाल, बलवंत रांका परिवार लाभार्थी बने। शाम को हाथी पर बैठकर कुमारपाल राजा द्वारा आरती का लाभ चौपड़ा हालावाला परिवार ने लिया। मुख्य आयकर आयुक्त वीएस कोठारी व विधायक शंकर सिंह रावत ने बतौर अतिथि शिरकत कर महाराजश्री से मांगलिक व आशीर्वाद लिया। संघ की ओर से अतिथियों काे शॉल व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम में पारस मेड़तवाल, कांतिलाल डोसी, ज्ञानचंद भंडारी, राकेश डोसी, मितेश चौपड़ा, कंवरलाल रांका, महेश बरड़िया, वीरेंद्र लुणिया, माणकचंद चौपड़ा, कमल श्रीश्रीमाल, गुलशन बैंगानी, अतुल कांकरिया, सुशीला कोठारी, लीला मूथा, सुनीता डाकलिया, विजयलक्ष्मी मूथा, शशि डोसी सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया।
मंदिर में श्रृंगार किसलिए है..
रात्रि में जिन भक्ति संध्या आयोजित हुई। इसमें कुशल महिला मंडल की ओर से मंदिर में श्रृंगार किसलिए है.. गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में महिलाओं के मंदिर में सज-संवरकर जाने पर कटाक्ष करते हुए भक्ति में सादगी का संदेश दिया गया। अजमेर से आई गायिका कीर्ति जैन, फालना से आई अमिशा जैन, ब्यावर की नीतू बैंगानी, सविता बरड़िया, अर्चना कोठारी, अंजलि बाबेल, रुचि मेहता, दर्शना तातेड़, वंदना जैन, अर्चना जैन ने भजनों की प्रस्तुति दी।
आज के कार्यक्रम
मंगलवार को प्रात: 9 बजे मंदिर प्रांगण में जन्म कल्याणक महोत्सव व प्रात: 10 बजे से राजदरबार में भगवान का जन्म कल्याणक मनाया जाएगा। इसमें छप्पन दिक्कुमारी महोत्सव, इंद्र-इंद्राणी महोत्सव, मेरु पर्वत पर परमात्मा के अभिषेक का कार्यक्रम होगा। दोपहर 2 बजे दादा गुरुदेव, मंगल मूर्ति, ध्वज दण्ड, कलश इत्यादि अभिषेक होंगे। सायं 6 बजे भाव भक्ति व सायं 7.30 बजे कुमारपाल राजा द्वारा 108 दीपकों से भगवान की महाआरती की जाएगी। सायं 8 बजे से भव्य भजन संध्या होगी।

error: Content is protected !!