उर्दू विषय में पद देने के लिए ज्ञापन

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान के नेतृत्व में उर्दू विषय में पद देने व स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में परीक्षा आवेदन करने से वंचित रहे अभियार्थियों को पुनः मौका प्रदान करने हेतु राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष महोदया को ज्ञापन सौपा।
छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल व्याख्यात भर्ती परीक्षा 2018 में 5000 पदों के लिए आवेदन करवाये गये थे जिसमे काफी अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन किये गये और इस भर्ती में कई कारणों से अभ्यार्थियों आवेदन करने से वंचित रहे गये थे। आवेदन करते समय अभ्यार्थी की योग्यता पूर्ण नही थी एवं उस समय अभ्यार्थियों की बी.एड व मास्टर डिग्री फाईनल ईयर चलने के कारण आवेदन नहीं कर पाये थे क्योंकि उस समय आर.पी.एस.सी. द्वारा परीक्षा जल्द करवाने की तिथि घोषित कर दी गई थी एवं इस भर्ती में उर्दू के अभ्यार्थियों के लिए एक भी पद के लिए आवेदन नहीं मांगे गये थे। इस भर्ती में उर्दु विषय के पद नहीं होने से अभ्यार्थियों को काफी नुकसान नहुआ है एवं उनमें असंतोष व्याप्त है साथ ही उर्दु विषय को छोड़कर बाकी विषयों में काफी पद दिये गये है। इसी को लेकर आज छात्रसंघ द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष महोदय को ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान, इकबाल खान, रियाज खान, राहुल मीणा, गौरव वैष्णव, मोहित शर्मा, जाबेर खान, सलाउद्वीन, मुबारक, सलीम, रिषभ पटेल, रजत राजपूत, आफताफ आदि छात्र मौजूद रहे।

error: Content is protected !!