अग्रवाल परिवार की बनायी जाने वाली डायरेक्ट्री का नाम अग्रवाल सारथी रखा

सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा अजमेर शहर में रहने वाले अग्रवाल परिवारों की एक डायरेक्ट्री बनवायी जा रही है। अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि डायरेक्ट्री की तैयारियों को लेकर आज सारथी आपके साथ संस्था के सदस्यों की एक बैठक आयोजित करी गयी। बैठक में प्रसिद्ध समाज सेवी लायन सतीश बंसल ने डायरेक्टरी के नाम अग्रवाल सारथी रखने का सुझाव दिया जिसे सर्वसम्मती से डायरेक्ट्री का नाम अग्रवाल सारथी रखना तय किया गया। डायरेक्ट्री बनाने का मुख्य उद्ेश्य अजमेर शहर में रहने वाले समस्त अग्रवाल परिवारों की एक पृष्ठभूमी रूपी स्मारिका तैयार करना रहेगा इसी बात को ध्यान रखकर संस्था द्वारा अजमेर शहर के समस्त अग्रवाल परिवारों की प्रविष्ठी जोडनें के प्रयास किये जा रहे हैं।
अग्रवाल सारथी डायरेक्ट्री के फार्म उपलब्ध
संस्था उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता व यतीश अग्रवाल ने बताया कि इस डायरेक्ट्री के फार्म निःशुल्क निम्न स्थानों से प्राप्त एवं जमा कराये जा सकते हैं: संस्था कार्यालय मनीष कम्प्यूटर्स – केसरगंज 9928086468, टाय वर्ल्ड – मदारगेट 9414003858, पृथ्वी मसाले – गोल चक्कर 9829077661, श्री सिक्योरिटीज – गणेश मंदिर के सामने आगरा गेट नया बाजार 9352004484, चांदकरण अग्रवाल – प्रगती नगर कोटडा 9829117551, मेडिको एन्टरप्राईजेज – जे एल एन शॉपिंग सेंटर 982897144, अग्रवाल कलेक्शन – राम गंज अजमेर, विनायक एंटरप्राईजेज – दीपमाला पगारानी हॉस्पिटल के पास आदर्श नगर 9829188083, शैलेन्द्र अग्रवाल – मोती विहार कॉलोनी रामनगर अजमेर 9414280962।
फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019
डायरेक्ट्री के फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019 रखी गयी है। डायरेक्ट्री के लिए उपलब्ध फार्म का कोई शुल्क नहीं रखा गया है साथ ही इस डायरेक्ट्री में प्रविष्ठ हुए प्रत्येक परिवार को यह डायरेक्ट्री निःशुल्क प्रदान करी जाएगी।
सभी संस्थाओं धडों एवं समाजसेवी अग्रवाल बंधुओं से लिया जाएगा सहयोग
अध्यक्ष मनीष गोयल के अनुसार यह डायरेक्ट्री किसी एक संस्था विशेष की नहीं है इसमें सभी डायरेक्ट्री में डाटा एकत्रित करने के लिए शिघ्र ही समाज के अग्र बंधुओं की एक सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न बुद्धिजीवियों के अनुभवों एवं सुझावों को ध्यान रखकर डायरेक्ट्री के कार्य को किया जाएगा। साथ ही अजमेर शहर में अग्रवाल समाज की सक्रिय विभिन्न संस्थाओं एवं धडों से भी सम्पर्क कर उनसे भी डेटा एकत्रित किया जाएगा एवं उनका भी सहयोग लिया जाएगा।
आज की बैठक में राहुल गोयल, शिव शंकर अग्रवाल, कमल गर्ग, विनोद बंसल, राजेश गोयल, जितेन्द्र गोयल, अमित गर्ग, विक्कल गर्ग, संदीप गोयल आदि संस्था सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!