अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल के मावल-जेठी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिये नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।
गाडी संख्या 19565, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 01.02.19 को ओखा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-आनन्द-गोदरा-रतलाम-कोटा-सवाईमाधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी।
अपील -रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल के मावल-जेठी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग तथा पोस्ट- नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जो दिनांक 21.1.19 से 09.02.19 तक चलेगा | इस अवधि के दौरान व पश्चात् इन स्टेशनों के बीच नए दोहरिकृत मार्ग पर ट्रेनों के संचालन की संभावना के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा आमजन विशेष रूप से मावल, श्री अमीरगढ़ , सरोत्रा रोड व इकबालगढ़ स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की जाती है की वे ट्रैक के पास न जाएँ, ना ही इसे पार करने का प्रयास करें, समीप उपलब्ध समपार फाटक अथवा आर यू बी का ही प्रयोग करें |

इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण रेलसेवाऐं प्रभावित
गाडिया रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित

रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के मेहसाना-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, सके लिये रेल यातायात प्रभावित होगा।
उपरोक्त कार्य के कारण गाडिया रद्द/आंशिक रद्दमार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं निम्नानुसार है:-
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से )
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहाँ से-कंहा तक प्रारम्भिक स्टेशन से रद्दीकरण की दिनांक
1. 79437 मेहसाना-आबूरोड 24.01.19 तक
2. 79438 आबूरोड-मेहसाना 25.01.19 तक

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से )
क्र सं गाडी संख्या व नाम स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेशन से आंशिक रद्द की
दिनांक
1. 54803, जोधपुर-अहमदाबाद आबूरोड-अहमदाबाद 24.01.19 तक
2. 54805, अहमदाबाद-जयपुर अहमदाबाद-आबूरोड 24.01.19 तक
3. 54806, जयपुर-अहमदाबाद आबूरोड-अहमदाबाद 24.01.19 तक
4. 54804, अहमदाबाद- जोधपुर अहमदाबाद-आबूरोड 25.01.19 तक

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से )
1. गाड़ी संख्या 14311, बरेली-न्यूभुज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 19.01.19 एवं 22.01.19 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलडी-सामाख्याली होकर संचालित होगी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!