33 के.वी. के 16 सब स्टेषन स्थापित

अजमेर विद्युत वितरण विद्युत निगम लि. द्वारा विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के लिए निगम कार्यक्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक 33 के.वी. के 16 सब स्टेषन स्थापित किए गए हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि नये स्थापित सब स्टेषनों में विद्युत क्षमता 49.35 एम.वी.ए. की है, इसके स्थापित होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपभोक्ताओं को मिलने लगी है। प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि 33 के.वी. के लगाये गए सब स्टेषनों में झुंझुनूं में 6, राजसमंद में 3, अजमेर शहर सर्किल एवं चितौड़गढ़ में 2-2, अजमेर जिला वृत, नागौर एवं सीकर में एक – एक सब स्टेषन स्थापित किए गए है। ेेे
उन्हांेने बताया कि अजमेर शहर सर्किल में पायरा एवं वैषाली नगर में स्थापित किया गया है। जबकि अजमेर जिला सर्किल में केन्द्रिय विष्वविद्यालय (किषनगढ़) में, नागौर में लालासरी (डीडवाना), झुंझुनू सर्किल के देवरोड़ (पिलानी), बिजोली (सूरजगढ़), मानोता जाटन (खेतड़ी), डुडवा (खेतड़ी), काकोरा (सूरजगढ़) तथा केरू (नवलगढ़), सीकर में सीटी पॉवर हाउस, चितौड़गढ़ में पाटनिया एवं केवलपुरा में तथा राजसमंद में राज्यावास (राजसमंद), गोसूंडी (कुम्भलगढ़) तथा साथिया (कुम्भलगढ़) में स्थापित किए गए है।
—000—
33 केवी की 73 किलोमीटर 89 मीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 22 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 73 किलोमीटर 89 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अक्टूबर माह तक चितौड़गढ़ सर्किल में 19 किलोमीटर 51 मीटर, राजसमंद में 14 किलोमीटर 44 मीटर, नागौर सर्किल में 13 किलोमीटर, अजमेर जिला सर्किल में 11 किलोमीटर 85 मीटर, झुंझुनू में 11 किलोमीटर, अजमेर शहर में 2 किलोमीटर 50 मीटर तथा सीकर सर्किल में एक किलोमीटर 60 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!