अगले 10 दिनों में चलेंगी 16 नई ट्रेनें

रेलवे ने दो दूरंतों और एक शताब्दी समेत 16 नई ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि बजट घोषणा के मुताबिक 16 नई ट्रेनें अगले दस दिनों में शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि चार ट्रेनें 2011-12 रेल बजट की हैं जबकि 12 इस मौजूदा बजट की हैं।

चेन्नई मदुरै दुरंतो, चेन्नई त्रिवेंद्रम दूरंतो और जयपुर आगरा शताब्दी एक्सप्रेस इस माह में शुरू की जाएंगी जिनकी पिछले साल के बजट में घोषणा की गई थी। बंसल ने रेलवे में करीब दो लाख पदों को भरने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘च्रेलवे में दो लाख से अधिक रिक्त पद थे। उनमें से अबतक 1.2 लाख पद पहले ही रेल भर्ती बोडरें द्वारा भरे जा चुके हैं। शेष के लिए प्रक्रिया चल रही है।’

error: Content is protected !!