आयुर्वेदिक शिविर 27 से

केकडी 23 जनवरी।
भारत विकास परिषद केकडी द्वारा आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से विशाल निशुल्क आयुर्वेद कपिंग,कील आन्टण,लकवा व जोड़ो का दर्द निवारण शिविर 27 से 31 जनवरी तक लगाया जा रहा है,
परिषद अध्यक्ष किशनप्रकाश सोनी ने बताया कि शिविर कटारिया विश्रामशाला में लगाया जाएगा जिसमे 27 जनवरी को केवल 1 दिन रजिस्ट्रेसन किये जायेंगे जिनका इलाज 31 जनवरी तक किया जाएगा।
शिविर प्रभारी वैद्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर स्थल पर मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया जाएगा।परिषद सचिव बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि शिविर में इलाज पूर्णतः निशुल्क होगा।

error: Content is protected !!