ज्योतियाना नेशनल फाइन आर्ट वर्कशॉप व सेमिनार मे प्रतिनिधित्व किया

अजमेर शहर के युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना उर्फ सैम ने अजमेर का प्रतिनिधित्व करते हुये नेशनल फाइन आर्ट वर्कशॉप व सेमिनार मे भाग लिया इस सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन श्री वैष्णव विद्या पीठ विश्व विद्यालय इंदौर के द्वारा किया गया ये कार्यकम 3 दिवसीय था जिसमें देश के अलग हिस्सों से आये 60 यूवा कलाकार व वरिष्ठ कलाकारों ने भाग लिया इस सेमिनार मे युवा कलाकार सीमान्त ने चित्रकला की आधुनिक विधा मोडन आर्ट के बारे मे कला विद्यार्थियोंव आर्ट प्रशंसको को जानकारी दी तथा उन्होंने राज्य की संस्कृति से जुड़े इंदौर निवासी वरिष्ठ कलाकार श्री क्रान्ति लाल भारद्वाज कला श्री से मिनीचैर आर्ट की बारिकियों, तकनीक, रंगो के बारे मे जानकारी ली इस कार्यक्रम मे सीमान्त ने आधुनिक विधा मे एक पेंटिंग भी बनाई जिसका शीर्षक देवी भद्रकाली था इस पेंटिग को काला विधार्थियों ने खूब सराहा ये पेंटिग सेल्फी व आकर्षण केन्द्र रही ये पेंटिंग कैनवास पर बनाई गई थी इस कार्यक्रम मे ज्योतियाना को सम्मलित करने के लिये उन्होने विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग को धन्यवाद दिया !!

error: Content is protected !!