मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

अजमेर 27 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केसरगंज गोल चक्कर पर किया गया । मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष ,मंडल पदाधिकारी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे हर माह के आखरी रविवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सामजिक विषयों पर प्रकाश डाला प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास को नमन करते हुए वर्तमान समय में जातिगत आधार पर कीये जाने वाले पक्षपात और परस्पर वैमनस्य की निंदा की उन्होंने संत रविदास के दोहे के माध्यम से सर्व समाज को एकत्रित और संगठित होने का संदेश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि विगत 25 जनवरी को चुनाव आयोग का स्थापना दिवस था जिसे मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सदैव निष्पक्ष चुनाव कराता है और लोकतंत्र में चुनाव आयोग की महती भूमिका है उन्होंने युवाओं से और देशवासियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की ।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंत्री और दक्षिण विधानसभा की विधायक श्रीमति अनीता भदेल ने कहा कि वर्तमान राजस्थान सरकार किसान और युवाओं के साथ धोखा और वादाखिलाफी कर रही है जिसके विरोध में दिनांक 28 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे भाजपा कलेक्टर को ज्ञापन देगी भदेल ने कहा कि कांग्रेस ने 10 दिन में कर्ज माफ़ी की बात कही थी पर आज 45 दिन के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला है।
मन की कार्यक्रम के जिला प्रभारी धर्मेश जैन ने आभार व्यक्त किया आज के कार्यक्रम में सहप्रभारी कँवल प्रकाश किशनानी , उत्तर के प्रभारी तुलसी सोनी , दक्षिण के प्रभारी घीसुलाल गढ़वाल , पूर्व विधायक हरीश झामनानी , प्रतिपुष्टि विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ दीपक भाकर ,महमंमत्री रमेश सोनी, उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल ,जिला मंत्री रविंद्र जसोरिया , प्रचार मंत्री संदीप गोयल ,मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा, योगेश शर्मा , मुकेश खींची , सैयद सलीम।, पार्षद भारती श्रीवास्तव ,संतोष मौर्य ,मोहन लालवानी , सुरेश गोयल, हितेश ढाबरिया , ओम नारायण पलड़िया, हेमंत सुनारीवाल, सीमा गोस्वामी, सीमा शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अरविन्द यादव
जिलाध्यक्ष भाजपा शहर जिला ,अजमेर 9414252930

error: Content is protected !!