विद्यालय में जाजम पर बैठे अभिभावक और अध्यापक

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति कैसी है ? भौतिक संसाधनों के मौजूदा हालात एवं भविष्य की जरूरतें क्या-क्या हैं ? अभिभावकों से क्या मदद मिल सकती है ? शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए अब क्या किया जाए ? ऐसे अनेक सवालों पर यहाँ आयोजित विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में चर्चा हुई । बैठक विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष शंकरलाल जाट के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

विद्यालय में शैक्षिक मंथन की इस जाजम पर अभिभावकों ने अपने ‘लाल’ का भविष्य संवारने के लिए जुबां खोली एवं कई सुझाव रखे । मुख्य रूप से विद्यार्थियों के नियमित नामांकन-ठहराव, खेल मैदान, भौतिक सुविधाओं के विस्तार जैसे अनेक मुद्दों पर अभिभावकों ने अपनी राय रखी । इस दौरान शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय व अन्य शिक्षकों ने अब तक की विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति को लेकर भी खुलकर चर्चा की । संचालन शिक्षक दिनेश वैष्णव ने किया । इस अवसर पर सभी को मेरा विद्यालय मेरा अभिमान की शपथ भी दिलाई । खास बात यह रही कि अभिभावकों में बैठक को लेकर जबरदस्त उत्साह था ।

इस दौरान सेवानिवृत फौजी भंवरलाल मीना, रामबख्श पटेल, महेन्द्र सिंह खुमाणा, सुनिता चौधरी, कीर्ति परिहार, मनराज जाट, लाडा देवी, शिमला माली, घीसी बाई दरोगा, बबलू मीना, सीताराम जाट, परमेश्वर दरोगा, किशन माली, गोविन्द दरोगा, दिलराज जाट, लक्ष्मण दरोगा, घीसालाल जाट, रामकरण बैरवा, सुरेश जाट, मोहन बैरवा, आशाराम जाट, राजू वैष्णव, देवकरण जाट, श्रवण बैरवा व सुखपाल बैरवा सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!