‘‘स्वाइन फ्लू‘‘ से बचाव हेतु निःशुल्क काढ़ा वितरण 1 को

ब्यावर-31 जनवरी।
झूलेलाल युवा सेवा समिति, ब्यावर द्वारा सामाजिक सरोकार कार्य के तहत 1 फरवरी 2019 शुक्रवार को महात्मा गांधी सर्किल, चांग गेट पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संक्रामक रोग ‘‘स्वाइन फ्लू‘‘ से बचाव हेतु निःशुल्क काढ़ा वितरण किया जायेगा।
समिति सचिव सुन्दर तेजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में मौसम परिवर्तन के कारण अनेक संक्रामक रोगों का फैलाव हो रहा है जिसमें ‘‘स्वाइन फ्लू ‘‘ भी मुख्य रूप से शामिल है। अकेले राजस्थान में ही 110 व ब्यावर शहर में भी लगभग 3-5 व्यक्तियों की मृत्यु इस रोग से हो चुकी है। समिति अपने कर्तव्यबोध व सीमित संसाधनों के तहत 01 फरवरी 2019 को निःशुल्क काढ़ा राजकीय मोदी आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सकों व स्टॉफ सदस्यों की मौजूदगी में तैयार किया जायेगा।
काढ़ा वितरण शिविर की तैयारी हेतु मीटिंग में दिलीप खत्री, राम विशनदासानी, कमल चचलानी, भरत हेमराजानी, दिनेश सावलानी, मनीष आसनानी, सुन्दर तेजवानी, प्रदीप फुलवानी, कमलेश खत्री, विजय डेटानी आदि ने अपने विचार रखे तथा सभी समिति सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रचार सचिव
कमलेश खत्री

error: Content is protected !!