रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ गाड़ियों का अस्थाई ठहराव

अजमेर मंडल के मावल-जेठी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के कार्य के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप विभिन्न ट्रेनों को रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तन किया गया है, इसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।अब रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ गाड़ियों का मावल, इकबालगढ़, श्री अमीरगढ़ और सरोत्रा रोड स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव दिनांक 4.2.2019 तक दिया जा रहा है |

जिसके अंतर्गत गाड़ी संख्या 12547 आगरा कैंट- अहमदाबाद एक्सप्रेस मावल स्टेशन पर आगमन 9:44 बजे तथा प्रस्थान 9:45 बजे, श्री अमीरगढ़ पर आगमन 9.53 तथा प्रस्थान 9.54 बजे, सरोत्रा रोड आगमन 10:00 बजे तथा प्रस्थान 10:01 बजे, इकबालगढ़ आगमन10:08 तथा प्रस्थान 10:09 बजे निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12548 अहमदाबाद आगरा कैंट का मावली स्टेशन पर आगमन 20.21 बजे तथा प्रस्थान 20:22 बजे, श्री अमीरगढ़ आगमन 20.12 तथा प्रस्थान 20.13 बजे, सरोत्रा रोड आगमन 20:05 बजे तथा प्रस्थान 20:06 बजे, इकबालगढ़ आगमन19:57 तथा प्रस्थान 19:58 बजे निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19707 बांद्रा- जयपुर अरावली एक्सप्रेस का मावल में आगमन 9:25 तथा प्रस्थान 9:26 बजे, श्री अमीरगढ़ आगमन 9:16 तथा प्रस्थान 9:17 बजे, सरोत्रा रोड आगमन 9:09 तथा प्रस्थान 9:10 बजे इकबालगढ़ आगमन 9:01 तथा प्रस्थान 9:02 बजे निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19708 जयपुर- बांद्रा अरावली एक्सप्रेस का मावल स्टेशन पर आगमन 17:01 तथा प्रस्थान 17:02 बजे, श्री अमीरगढ़ आगमन 17:10 तथा 17:11 बजे ,सरोत्रा रोड आगमन 17:17 बजे तथा प्रस्थान 17:18 बजे, इकबालगढ़ आगमन 17:25 बजे तथा प्रस्थान 17:26 निर्धारित किया गया है ।

साथ ही सूचित किया जाता है कि दिनांक 1.2.19 को गाड़ी संख्या 19707 बांद्रा-जयपुर एक्सप्रेस तथा दिनांक 2.2.19 को गाड़ी संख्या 19708 जयपुर- बांद्रा एक्सप्रेस वाया अजमेर- चंदेरिया- रतलाम -बड़ौदा होते हुए संचालित की जाएगी।
वरिष्ठ जनसम्पर्क निरीक्षक

error: Content is protected !!