चेटीचण्ड पखवाडा 23 मार्च से 16 अप्रेल तक

अजमेर 01 फरवरी । पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं व स्कूलों के आपसी सहयोग से पांचवा चेटीचण्ड पखवाड़ा 23 मार्च से 16 अप्रेल तक बडे धूम धाम से मनाया जायेगा । यह निर्णय स्वामी काम्प्लेक्स पर आयोजित एक आम बैठक में तय किया गया । सभा की अध्यक्षता के.जे.ज्ञानी व्दारा की गई ।
पखवाडे को सफल बनानें के लिये सर्वसम्मति से अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ,महामंत्री महेन्द कुमार तीर्थाणी व कोषाध्यक्ष हरि चन्दनानी को बनाया गया व संरक्षक के रूप में नवल राय बच्चानी, नरेन शाहनी भगत, भगवान कलवानी,दौलत राम पमनानी, हरीश वर्यानी को बनाया गया व अध्यक्ष व कमेटी को पूरी कमेटी बनानें के पूर्ण अधिकार दिए गए ।
यह जानकारी देते हुए कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 25 दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिक, चिकित्सा व रक्तदान शिविर, सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, अमर शहीद हेमू कालानी, संत कंवरराम जयंति कार्यक्रम, सिंधी भाषा पर कार्यक्रम, चेटीचण्ड शोभायात्रा जुलूस का मार्ग में जगह जगह स्वागत जैसे कार्यक्रमों आयोजित किये जायेगें। अजमेर की कॉलोनी, पंचायतें, संस्थाऐं ,मिलकर अपनें कार्यक्रम व दिनांक समिति को देगी उसके बाद पूर्ण कार्यक्रम जारी किया जायेगा ।
इस बैठक में गिरधर तेजवानी, जी.डी.वरिन्दानी,जगदीश अबिचन्दानी, प्रकाश जेठरा, रमेश टिलवानी, दिशा किशनानी, जयकिशन लख्यानी, तुलसी सोनी, मोहन तुल्सियानी, प्रेम केवलरामानी, घनश्याम भगत, मोती मुखी, दीपक साधवानी, नारी बागानी, जयप्रकाश मंधाणी, अजीत मूलानी, अनिल आसनानी, नारायण रावानी आदि उपस्थित थे ।
महेन्द्र कुमार तीर्थाणी
महामंत्री
9460090200

error: Content is protected !!