मावल -जेठी स्टेशन के दोहरीकृत रेल मार्ग पर होगा ट्रेनों का संचालन

दोहरीकृत रेल मार्ग का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण सफल

रेल यात्रियों की संख्या तथा व्यस्त मार्ग के के कारण अधिक रेल सेवाओं का संचालन किया जा सके और रेल यात्रियों के समय की बचत हो। इसी उद्देश्य से अजमेर मंडल पर दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से जारी है। इसके अंतर्गत मंडल के अजमेर-पालनपुर खंड पर मावल-जेठी स्टेशनों के बीच 27.2 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है | आज मावल-जेठी स्टेशनों के बीच इस दोहरीकृत मार्ग का निरीक्षण व 115 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रायल रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई श्री सुशील चंद्रा द्वारा संपन्न हुआ l जिसके अन्तर्गत रेल संरक्षा आयुक्त श्री सुशील चंद्रा ने इस खंड के स्टेशन, ब्रिज, ट्रैक, जॉइंट्स काँटों आदि का निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल द्वारा इस ट्रैक की गति क्षमता की जाँच की । श्री सुशील चंद्रा ने मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप व अन्य अधिकारिओं के साथ इस दोहरीकरण के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई श्री सुशील चंद्रा द्वारा मावल -जेठी के बीच दोहरीकृत मार्ग में नॉन इण्टर लाकिंग कार्य का सघन निरीक्षण किया गया l इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री महेशचंद जेवलिया सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
नॉन इण्टर लाकिंग कार्य पूर्ण होने के बाद अब इस दोहरीकृत मार्ग पर रेलगाड़ियाँ दोड़ने लगेंगी। नॉन इण्टर लाकिंग कार्य में आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया है| जिससे नॉन इण्टर लाकिंग कार्य आसानी व अपेक्षाकृत कम समय में पूर्ण हो सका| नॉन इण्टर लाकिंग कार्य में नवीनतम सिग्नलिंग उपकरणों अर्थात इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, डेटा लॉगर, मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सेल काउंटर, इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग और डबल डिस्टेंट सिग्नल का उपयोग किया गया है | ये नवीनतम सिग्नलिंग उपकरण ट्रेन संचालन की सुरक्षा को बढ़ाएंगे और सेक्शन क्षमता बढ़ाएंगे । उल्लेखनीय है की 354 किलोमीटर के अजमेर-पालनपुर खंड का दोहरीकरण अलग अलग पेच में किया जा रहा है।

वरिष्ठ जनसम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!