धाबाई बने केकड़ी बार के अध्यक्ष

चेतन धाबाई केकड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित, चौधरी उपाध्यक्ष व कुमावत महासचिव बने
करीब 6 साल बाद हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह

केकड़ी 8 फरवरी।6 वर्षो बाद हुए बार एसोसिएशन केकड़ी केचुनाव अधिकारी हेमंत जैन व सहायक चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा घोषित चुनाव परिणामो के अनुसार
अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ एडवोकेट चेतन धाबाई 9 मतों से विजय हुए। कुल 147 मतों में से 143 मत पड़े। 143 के मतदान में से एडवोकेट चेतन धाबाई को 76 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट आसुतोष शर्मा को 67 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट महेन्द्र चौधरी 26 मत, महासचिव पद पर एडवोकेट सीताराम कुमावत 35 मत, सामाजिक कल्याण सचिव पद पर समकित जैन 8 मत व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर एडवोकेट मोहिंदर जोशी 50 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट जितेन्द्र राजपुरोहित तथा अब्दुल रहीम गौरी, दुर्गालाल रेगर, नरेन्द्र कुमार लोधा व सुरेंद्र सिंह पंवार कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन धाबाई सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बार के सदस्यों ने माल्यार्पण किया व उनके निर्वाचित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। करीब 6 वर्षों के बाद बार एसोसिएशन के चुनाव होने की वजह से एडवोकेट्स मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आया कई नए युवा एडवोकेट मतदाताओं में पहली बार मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के युवा एडवोकेट मनोज आहूजा से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सावर कस्बे के निवासी एडवोकेट चेतन धाबाई जो की एक सामान्य किसान परिवार से हैं। एडवोकेट धाबाई ने वकालत की डिग्री प्राप्त कर 1990 से वकालात शुरू की वे पिछले 28 सालों से लगातार केकड़ी न्यायालय में वकालात कर रहे हैं। बहुत ही साधारण व कुशल व्यक्तित्व के धनी व मिलनसार व्यवहार की वजह से वे एक ओर जहां बार के सदस्यों की पसन्द हैं वहीं वे अपने क्लाइंट्स को भी न्याय दिलाने के भरसक प्रयास करते हैं। वकालात उनका पेशा है वहीं उन्होंने समाज सेवा के लिए राजनीति को चुना। वे लंबे अरसे से राजनीति से जुड़कर कांग्रेस के सदस्य हैं। उनका राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व चिकित्सा मंत्री से सीधा संपर्क व अच्छे सम्बन्ध हैं। वे कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। उपमुख्यमंत्री पायलट से उनकी नजदीकियां व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि वे सेतू बनकर अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करेंगे साथ ही न्यायिक क्षेत्र में सरकार का सहयोग लेकर केकड़ी के लिए नए आयाम स्थापित करेंगे। वहीं उनका उनके समाज गुर्जर समाज में भी अच्छा प्रभाव है समाज के लोग उनकी बात को तवज्जो देते हैं साथ ही सामाजिक कार्यों व व्यक्तिगत कार्यों में समाज के लोग उनकी सलाह लेते हैं। यही वजह है कि वे अपने पेशे व समाज मे लोकप्रिय हैं।

error: Content is protected !!