कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग के समय पर पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश

उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने एवं कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग के समय पर पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश जारी
अजमेर, 8 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू के निर्देशानुसार सचिव (प्रशासन) ने एक आदेश जारी कर बताया कि अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्राधीन उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने एवं कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग, डीटी इंडैक्सिंग एवं राजस्व वसूली के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी उपखण्ड़ों में दिनांक 8 फरवरी 2019 से 15 फरवरी, 2019 तक उपखण्ड कार्यालयों में इस कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को अधीक्षण अभियंता कार्यालयों पर सहायक/कनिष्ठ अभियंता (आईटी) कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग के कार्यों हेतु प्रशिक्षण देंगे।
उक्त आदेश के तहत प्रशिक्षण के पश्चात् सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने उपखण्ड में पहुंचकर संबंधित सहायक/कनिष्ठ अभियंता (पवस) से मिलकर प्रतिदिन कम से कम 600 उपभोक्ताओं की टेगिंग सुनिश्चित करने के लिए तारीखवार व फीडरवार योजना बनाएगें तथा इस कार्य को संपादित करने के लिए उपखण्ड में उपलब्ध दो कम्प्यूटर एवं डाटा एन्ट्री करने योग्य दो कर्मचारी का निर्धारण सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही संबंधित सहायक अभियंता की मदद से एमडी मॉनिटरिंग सेल द्वारा गूगल ड्राईव पर शेयर की गई एक्सेल शीट पर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की संख्या, संबंधित कनिष्ठ अभियंता एवं फीडर इंचार्ज का नाम तथा इनके वाट्सेप मोबाईल नम्बर अपलोड करवाएंगे। प्रतिदिन संपादित कार्य की दैनिक प्रगति रिपोर्ट बनाकर एमडी मॉनिटरिंग सेल में पदस्थापित संबंधित वृत्त के कनिष्ठ अभियंताओं एवं अधिशाषी अभियंता (ओ एण्ड वी) एवं वृत्त पर पदस्थापित सहायक/कनिष्ठ अभियंता (आई टी) को सूचित करेंगे। इस कार्य में संबंधित उपखण्ड के सहायक/कनिष्ठ अभिंयता /फीडर इंचार्ज द्वारा असहयोग स्थिति में उचित सम्न्वय हेतु एमडी मॉनिटरिंग सेल में पदस्थापित मंयक जोशी (चित्तौड़गढ़, अजमेर जिला, बांसवाड़ा), रेनूका आर्र इंगलें (उदयपुर, झुंझुनूं, अजमेर शहर), मणी गुप्ता(सीकर, नागौर, प्रतापगढ़) व पूजा धवन (राजसमंद, डूंगरपुर, भीलवाड़ा) को सूचित करेंगे
कन्ज्यूमर टेगिंग का कार्य निर्धारित समयावधि 15.3.2019 तक पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता (पवस) जिम्मेदार होगंे एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!