कुभ मेले के लिए किराया स्पेशल रेलसेवा का संचालन

उदयपुर-सुबेदारगंज (इलाहाबाद)-उदयपुर किराया स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन द्वारा कुभ मेले 2019 पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-सुबेदारगंज(इलाहाबाद)-उदयपुर किराया स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09633/09634, उदयपुर-सुबेदारगंज(इलाहाबाद)-उदयपुर साप्ताहिक किराया स्पेशल का संचालन किया जायेगा |
गाडी संख्या 09633, उदयपुर-सुबेदारगंज (इलाहाबाद) साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13.02.19, 20.02.19 एवं 27.02.19 (03 ट्रिप) को उदयपुर से बुधवार को 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरूवार को 03.00 बजे सुबेदारगंज पहुचेगी। अजमेर स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय बुधवार को 10.35 बजे तथा प्रस्थान 10.40 बजे होगा |
इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, सुबेदारगंज (इलाहाबाद) -उदयपुर साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.02.19, 21.02.19 एवं 28.02.19 (03 ट्रिप) को सुबेदारगंज से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 12.15 बजे उदयपुर पहुचेगी। अजमेर स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय शुक्रवार को 6.57 बजे तथा प्रस्थान 07.05 बजे होगा |
मार्ग के राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर(जयपुर), दौसा, बांदीकुई, भरतपुर,आगराफोर्ट, टूण्डला तथा कानपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा |
इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!