सीमान्त ओर दीपिका ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने मे दिया अपना योगदान

एक पेंटिंग वर्ड रिकॉर्ड बनाने मे अजमेर के युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना, दीपिका कुमावत ने अपना योगदान दिया 783 कलाकारों ने दो घण्टे बैठकर पेंटिंग बनाई ओर वर्ल्ड रिकॉर्ड मे नाम दर्ज कराया नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर दिल्ली के दिल्ली हाट जनकपुरी मे आयोजित चित्रकारी कार्यक्रम मे देश के 783 कलाकारों ने एक साथ 2घण्टे बैठकर पेंटिंग तैयार कर फेस इन्टर नेशनल रिकॉर्ड मे नाम दर्ज कराया इस आयोजन मे अजमेर के कलाकार सीमान्त ज्योतियाना, दीपिका कुमावत ने भी अपनी भागीदारी निभाई कला आकार फाउंडेशन की ओर से मेरा स्वप्न मेरा लक्ष्य पेंट योर डीमस के तहत यह आयोजित किया गया था इसे सफल बनाने के लिये देश के विभिन्न हिस्सों से कलाकार पहुचे कलाकारो ने A/3 साइज की शीट पर अपने डीमस से जुड़ी अपनी कल्पनाओं को उतारा ये अभी तक का सबसे बड़ा इंटरनेशनल रिकॉर्ड है इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि “पदमभूषण”,”पदमश्री”श्री राम सुतार जी थे कार्यक्रम के अंत मे कला आकार फाउंडेशन की जया अरोड़ा,व सुभाष गुप्ता ने अजमेर के कलाकारो सीमान्त ज्योतियाना, दीपिका कुमावत को प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया !!

error: Content is protected !!