वन सुरक्षा एवं साझा वन प्रबंधन विषयक कार्यशाला सम्पन्न

अजमेर, 12 फरवरी। उप वन संरक्षक एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्विद्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को वन सुरक्षा एवं साझा वन प्रबंधन के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला चरक भवन सभागार में आयोजित की गई।
कार्यशाला में प्रतिभागियों ने वन सुरक्षा एवं साझाा वन प्रबंधन के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए गए। इस कार्यशाला में वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति सदस्य श्री मानसिंह के द्वारा अपने अनुभव द्वारा वन सुरक्षा की उपयोगिता के बारे में व्याख्यान दिया गया।
इस कार्यशाला में वन सुरक्षा एवं प्रबंधन हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 13 वनकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यशाला में प्रधान मुख्य वन सरंक्षक (कैम्पा) श्री ए.बी.रामटेके, मुख्य वन सरंक्षक अजमेर के श्री अक्षयसिंह, वन सरक्षक श्री आर.के.सिंह, उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, भ.व.से के श्री रवि कुमार मीना, प्रोफेसर प्रवीण माथुर, डीन एवं विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विभाग, मदसवि श्री सुजीत नरवडे, बीएचएनएस वैज्ञानिक उपस्थित थे।

कैम्पा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर, 12 फरवरी। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा) राजस्थान जयपुर श्री ए.बी.रामटेके की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय मुख्य वन संरक्षक के कक्ष में कैम्पा विकास कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।
समीक्षा बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा कैम्पा कार्यों की गुणवत्ता नियंत्रण करने एवं कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य वन संक्षरक श्री अक्षयसिंह, वन संरक्षक श्री आर.के.सिंह, उप वन संरक्षक अजमेर के श्रीमती सुदीप कौर, श्री रवि कुमार मीना, उप वन संरक्षक नागौर के श्री मोहित गुप्ता, उप वन संरक्षक टोंक के श्री सुचेत गौड़ तथा उप वन संरक्षक भीलवाड़ा के श्री ज्ञानचंद उपस्थित थे।

बाल फिल्म महोत्सव 18 से 23 फरवरी तक
सरकारी स्कूलों के हजारों बच्चों को निशुल्क दिखायी जाएगी शिक्षाप्रद फिल्में
अजमेर, 12 फरवरी। केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन बाल चित्र समिति भारत सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा आगामी 18 से 23 फरवरी तक जिले में बाल फिल्म महोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षाप्रद फिल्में दिखायी जाएंगी।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि बच्चों को सुबह स्पेशल शो में फिल्में दिखायी जाएंगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूलों के कक्षा छह से बारह तक के बच्चों का चार्ट बना कर तिथिवार फिल्में दिखाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि फिल्म महोत्सव में पप्पू की पगडंडी, हैप्पी मदर्स डे, गारू, कभी पास-कभी फेल एवं हेडाहूडा आदि फिल्में दिखायी जाएंगी। सिनेमाघरों के प्रतिनिधियों को इस संबंध में आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

संभाग स्तरीय अमृता हाट 16 से 22 फरवरी तक
वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में होगा आयोजित
अजमेर, 12 फरवरी। महिला सशक्तिकरण एवं महिला उद्यमियों को मंच उपलब्ध कराने के लिए अमृता हाट का आयोजन 16 से 22 फरवरी तक किया जाएगा। संभाग स्तरीय यह हाट वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में लगेगा। इसमें 100 से अधिक महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने बताया कि अमृता हाट में सक्रिय समूहों की अधिकाधिक भागीदारी, अन्तर विभागीय समन्वय, स्थानीय संस्थाओं का सहयोग एवं व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अमृता हाट के लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा अरबन हाट बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले महिला स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। इन समूहों को भोजन एवं आवागमन की सुविधा भी विभाग द्वारा दी जाएगी। समूहों को स्टॉल्स निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस साल हाट बाजार में 100 से ज्यादा स्वयंसेवी समूहों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें बाडमेर के मिट्टी के खिलौने, टोंके के नमदे और अन्य जिलों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि हाट के प्रचार -प्रसार के लिए होर्डिंग साइट निःशुल्क उपलब्ध कराएं। हाट के दौरान प्रतिदिन विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मेडिकल टीम तैनात करेगा। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य 13 को लेंगे बैठक
अजमेर, 12 फरवरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचरी आयोग के सदस्य श्री स्वामी सदानन्द महाराज 13 फरवरी को अजमेर एवं ब्यावर की यात्रा पर रहेंगे। वे यहां प्रातः 11 बजे अजमेर में तथा सायं 4 बजे ब्यावर में बैठक लेंगे। इनमें सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे। इसमें सफाई कर्मचारियों के हितों के संबंध में चर्चा की जाएगी।

error: Content is protected !!