जैश-ए-मोहम्मद का नाम हमेशा के लिए मिटाना ही होगा

श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार
विषय: पुल्वामा मे हुये हमले पर कड़ी कारवाई करने बाबत।
महोदय,
उपरोक्त विषय मे निवेदन है की पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। कल पुलवामा (कश्मीर) में एक आतंकी हमले में CRPF के 44 जवानों का शहीद होना और लगभग इतने ही जवानों का गम्भीर रूप से घायल होना , हम समस्त देशवासियों के लिए असहनीय हो गया है।अब और सहन नहीं होता । सब्र की सीमाएं समाप्त हो गई है। अब मसूद अज़हर और जैश-ए-मोहम्मद का नाम हमेशा के लिए मिटाना ही होगा।
भारत के 125 करोड़ देशवासियों के दिलों पर राज करने वाले शेर दिल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरा देश इस मैटर में आपके साथ है। “उतिष्ठ युद्धाय कृत निश्चय:” और कोई उपाय अब बचा नहीं है।
हम आज शहीद हुए समस्त जवानों को हम अपनी अश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनकी शहादत को नमन करते हैं। इस हमले में शहीद व घायल होने वाले सभी जवान सी आर पी एफ की 54 बटालियन के थे। आज इस बहादुर बटालियन के वीर जवानों की शहादत सरकार के तुरन्त कठोर कार्रवाई की राह देख रही है।देश की जनता शहीद जवानों के परिवार के साथ है | पुलवामा में आतंकियों द्वारा किए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है ।
शहीदों को पुनः नमन

राजीव भारद्वाज बगरु
प्रदेश प्रभारी

error: Content is protected !!