संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारम्भ

अजमेर, 16 फरवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा शनिवार को संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारम्भ वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में हुआ। अमृता हाट का शुभारम्भ मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक एवं जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

अतिथियों ने हाट का विधिवत फीता काट गणेशजी की पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात विविध स्टालों का अवलोकन भी किया। मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक ने इस मौके पर कहा कि लघू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ऎसे हाट मेले कारगार साबित होंगे।

इस मौके पर जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि छोटे -छोटे कारीगरों को इस प्रकार के हाट बाजार में अपना उत्पाद बेचने से उनको अच्छा मुनाफा होगा वहीं आमजन को भी अच्छे किस्म की सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। ऎसे मेलों से छोटे कारीगरों को प्रोत्साहन भी मिलता है।

समारोह में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र तोलम्बिया ने बताया कि यह हाट बाजार आगामी 22 फरवरी तक प्रातः 10 से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होगा। मेले में न्यूनतम एक हजार रूपए की खरददारी पर एक ईनामी कूपन भी दिया जाएगा। जिसका ड्रॉ प्रतिदिन सायं 8 बजे निकाला जाएगा। उन्होेंने बताया कि हाट में महिला स्वयं सहायता समूहाें द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री होगी। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले महिला स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। इन समूहों को भोजन एवं आवागमन की सुविधा भी विभाग द्वारा दी जाएगी। समूहों को स्टॉल्स निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने बताया कि इस साल हाट बाजार में अब तक 80 से ज्यादा स्वयंसेवी समूहों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे है। जिसकी संख्या कल तक और बढ़ जाएगी। इनमें बाडमेर के मिट्टी के खिलौने, टोंके के नमदे और अन्य जिलों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।

शहीदों का दी श्रृदांजली
अमृता हाट शुभारम्भ अवसर पर अतिथियों ने कैंडल प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रृदांजली दी। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया, प्रशिक्षु आईएएस तेजस्वी राना, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति ककवानी, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा , श्रीमती सबा खान, श्री संग्राम सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!