98 हजार 396 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक कुल 98 हजार 396 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्षन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गये है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक कुल 98 हजार 664 विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिनमें से गत् वित्तीय वर्ष के बकाया सहित कुल 98 हजार 396 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये है। उन्होने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में अजमेर जिला सर्किल में 9 हजार 185 बिल है जबकि नागौर में 15 हजार 949, उदयपुर में 13 हजार 830, सीकर में 11 हजार 886, झुंझुनूं में 11 हजार 587, भीलवाड़ा में 9 हजार 658, बांसवाड़ा में 8 हजार 11, अजमेर शहर में 4 हजार 665, चितौड़गढ़ में 4 हजार 151, डूंगरपुर में 3 हजार 982, राजसमन्द में 3 हजार 672 तथा प्रतापगढ़ वृत में एक हजार 820 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।

ढ़ाणियों में होंगे घरेलू कनेक्षन
अजमेर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार अजमेर जिले के समस्त ढ़ाणियों में निवास करने वाले आवेदकों को मुख्यमंत्री सबके लिए विद्युत योजना के तहत घरेलू विद्युत कनेक्षन दिए जाएंगे।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) जगदेव सिंह मांजू ने बताया कि मुख्यमंत्री सबके लिए विद्युत योजना (संषोधित) के तहत राष्ट्रीय हेवीटेषन सर्वेक्षण -2003 की रिपोर्ट में चिन्हित 100 व उससे कम आबादी वाली अविद्युतिकृत ढ़ाणियों में अजमेर जिले में 157 समूहों (प्रति एक समूह में 5 कनेक्षन) को घरेलू विद्युत कनेक्षन वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 में देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना में प्रत्येक समूह हेतु 5 केवीए का सिंगल फेस ट्रंासफार्मर एवं 2 किलोमीटर तक की 11 केवी/एल.टी. लाईन जिसकी अधिकतम खर्च सीमा 2.5 लाख रूपये के अन्तर्गत आने वाले को घरेलू कनेक्षन देय होगें।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हेवीटेषन सर्वेक्षण 2003 की सूची में सम्मिलित/चिन्हित अविद्युतीकृत ढ़ाणियों के पात्र आवेदक पांच व्यक्तियों का समूह बनाकर संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय से संपर्क कर समूह में आवेदन कर घरेलू विद्युत कनेक्षन ले सकते है।

error: Content is protected !!