बाल अपचारी व बदमाश को जीआरपी थाना ने पकडा

पुलिस अधीक्षक जिला जीआरपी अजमेर वीरभान अजवानी के निर्देषन में रेल यात्रियों एंवम् उनके सामान की सूरक्षा के लिये चालाये जा रहें विषेष अभियान के तहत् ट्रेन उदयपुर-खुजराहो के स्लीपर कोच से लेड़िज पर्स मय मोबाईल चोरी करने वालें बदमाशों को जीआरपी थाना अजमेर ने बालक योगेश मालावत पुत्र श्री अशोक मालावत जाति सांसी व बदमाश मनोज पुत्र श्री भॅंवरलाल जाति सांसी को किया गिरतार।
मामला एक नजरः– दिनांक 14.10.2012 को परिवादी श्री अशेक कुमार काला निवासी उदयपुर अपनी पत्नि श्रीमती राजकुमारी बाला के साथ ट्रेन उदयपुर – खुजरोहा के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहें थे, यात्रा के दौरान अज्ञात बदमाशों ने परिवादी श्री अशोक कुमार काला की पत्नि का लेड़िज पर्स मय दो मोबाईल सैंमसंग,नोकिया व नगदी 22,000/- हजार चोरी कर ले गये। चोंरी की रिपोर्ट जीआरपी थाना जयपुर से प्राप्त होने पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री चैन सिंह हैड़कानि. के जुम्में किया गया। मन् थानाधिकारी श्रवणदान चारण पु.नि. ने प्रकरण में कामयाबी प्राप्ती हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई जिसमें हैड़कानि. श्री चैन सिंह, श्री मनोज कुमार तथा कानि. श्री अशोक कुमार व खलील अहमद को शामिल किया गया। मोबाईल टेªंसिंग के आधार पर अज्ञात बदमाशों की बालक योगेश मालावत पुत्र श्री अशोक मालावत जाति सांसी उम्र 17 साल निवासी सांसी बस्ती वार्ड न. 8 भगवान गंज अजमेर व बदमाश मनोज पुत्र श्री भॅंवरलाल जाति सांसी उम्र 19 साल निवासी जोनता बाज थाना मेड़ता सिटी जिला नागौर हाल- सांसी बस्ती वार्ड न. 8 भगवान गंज अजमेर के रूप में चिन्हित कर आज दिनांक 23.11.2012 को बालक योगेश मालावत को दस्तयाब कर प्रकरण में चोरी गये मोबाईल सैमसंग को बरमाद किया गया व बालक योगेश की पुछताछ करनें पर बताया की उक्त वारदात में मनोज भी साथ था जिसको भी गिरतार किया गया। जिस से प्रकरण हाजा का अन्य सामान बरमाद करना शेष है। दोनों बदमाशों से कढ़ाई से पुछताछ जारी है।
तरीका वारदातः– दोनों बदमाशों से पुछताछ करने पर बताया की रात्रि के समय में सांसी बस्ती से बूट पोलिश के बहाने रेल्वे स्टेशन अजमेर आते है ओर खड़ी ट्रेन में सोते हुऐ यात्रियों के सामान व लेड़िज पर्स चोरी कर कें उसी समय उतर जातें है या फिर ट्रेन में यात्रा करतें हुऐं आगे जाकर ट्रेन के अगलें ठहराव पर वारदात को अंजाम देकर उतर जातें है। दोनों शतिर प्रवृति के बदमाश है जिनके द्धारा पूर्व में भी कई वारदात करना सामनें आया है। बालक योगेश जीआरपी थाना अजमेर पर भी चोरी के प्रकरण में बन्द हो चुका है।
-श्रवणदान चारण
थानाधिकारी,
जी.आर.पी. थाना अजमेर

error: Content is protected !!