आरोग्य मेला 20 से 23 फरवरी तक

अजमेर, 19 फरवरी। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा आरोग्य मेला 2019 का आयोजन 20 से 23 फरवरी तक आजाद पार्क अजमेर में किया जाएगा। मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

आरोग्य मेला नोड़ल अधिकारी डॉ. आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर इस विशाल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा करेंगे। मेले के अध्यक्ष चिकित्सा एवं जन सम्पर्क राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग होंगे। उन्होंने बताया कि सायं 7 बजे से 8 बजे तक एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंगलवार शाम मेले की तैयारियों का आयुर्वेद निदेशक श्रीमती स्नेहलता पंवार द्वारा अवलोकन किया गया एवं सभी समिति प्रभारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान आयुष विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। वहीं योग प्रदर्शन चिकित्सकीय पौधे, स्वास्थ्य एवं अन्य आईईसी मटेरियल का प्रदर्शन भी होगा। साथ ही आयुर्वेदिक, हौम्यो तथा यूनानी परामर्श निशुल्क उपलब्ध रहेगा।

error: Content is protected !!