राजिविका का ऋण वितरण शिविर सम्पन्न

केकड़ी 19 फरवरी।
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा आज मंगलवार को पंचायत समिति केकड़ी में जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य परियोजना प्रबंधक ऐफ़ आई किरण माहेश्वरी रही इस शिविर में राजीविका द्वारा संचालित 166 समूह को 232 करोड रुपए का लोन वितरित किया गया व ऋण वितरण में प्रथम पुरस्कार बैंक ऑफ बड़ौदा सावर तथा ब्लॉक इंचार्ज धर्मराज शर्मा को प्रदान किया गया ,
बैंक ऑफ बड़ौदा सावर की ही बैंक सखी सीमा शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बैंक मित्र का व बीसी एजेंट रेखा देवी को पुरस्कार दिया गया, इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक उम्रदराज पठान द्वारा राजीविका परियोजना के अंतर्गत किए गए कार्य एवं प्रगति से अवगत करवाया गया साथ ही जिला प्रबंधक वित्तीय समावेश देवेंद्र शर्मा ने अब तक के क्रेडिट लीकेज की प्रगति प्रस्तुत की सभी बैंक प्रबंधकों को राजीविका समूह के प्रति विश्वास दिखाने पर आभार व्यक्त किया गया और उनसे कहा गया कि वे समूह,ग्राम संगठन, फेडरेशन की मीटिंग में आवश्यक रूप से जाएं एवं उन्हें बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करें इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनोज गुप्ता ने राजीविका द्वारा संचालित योजनाओं की सराहना करते हुए समूह की महिलाओं के सशक्त होने की प्रशंसा की साथ ही महिला सर्वांगीण समिति को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया एवं महिलाओं का उत्साह एवं मनोबल बढ़ाया इस अवसर पर डीएम आईबी सीबी रुचि जैन ने अजमेर जिले का प्रेजेंटेशन दिया डीडीएम नाबार्ड से पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने ई शक्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी डीएम एलएच प्रह्लाद मीणा ने भी अपने विचार प्रकट किए इस अवसर पर समस्त राजीविका स्टाफ सीएलएफ स्टाफ एवं पदाधिकारियों तथा समस्त बैंक प्रबंधक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पारोमिता गुमान सिंह व सीमा चतुर्वेदी द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन उद्बोधन में परियोजना प्रबंधक उम्र दराज पठान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!