रामदत्त मिश्रा उवैसी र. अ. का सालाना उर्स सम्पन्न

सैंकड़ों अकीदतमंदों ने शान-शौकत से पेश की चादर
अजमेर, 19 फरवरी। विख्यात सूफी संत हज़रत बाबा हरप्रसाद शाह उवैसी र. अ. के गद्दीनशीन हज़रत रामदत्त मिश्रा उवैसी र. अ. का सालाना उर्स एवं छठवां भंडारा डूमाड़ा रोड, दौराई स्थित उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम एवं दरगाह पर बड़ी अज़मत व शान-शौकत तथा श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो गया। बुधवार अल सुबह कुल की रस्म अदा की गई और प्रसाद वितरण हुआ। उर्स में देषभर से सैंकड़ों अकीदतमंद हाजिर हुए। उर्स की चादर मंगलवार शाम धूम धाम से पेश की गई।
उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम, अजमेर के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि अकीदतमंदों ने अपनी मन्नतें एवं मुरादें पूरी होने पर ढोल ताषों के साथ उर्स की चादर पेश कर अपना शुक्राना अदा किया। चादर के जुलूस में महिलाएं एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शाही कव्वालों कोटा से हबीबुर्रहमान, जयपुर के अनवार, अजमेर के अग्गन एण्ड पाटी तथा कुर्बान अली ने चादर जुलूस के आगे हुजूर की शान में कलाम पेष किए। शाम को भंडारे के बाद महफिल सजी जिसमें जयपुर एवं अजमेर के कव्वालों ने हुजूर की शान में कई प्रस्तुतियां दीं। यह महफिल अल सुबह तक चली। महफिल की सदारत गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा उवैसी ने की। महफिल सम्पन्न होने पर कुल की रस्म अदा कर प्रसाद वितरण किया गया। हुजुर का उर्स मंगलवार 19 फरवरी 2019 की सुबह हुज़्ाूर की मज़्ाारे-मुबारक पर गुसल की रस्म अदायगी के साथ शुरू हुआ था।

गुरुदत्तमिश्रा
अध्यक्ष
उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम, अजमेर

error: Content is protected !!