देवनानी ने 18 लाख के विकास कार्यो का किया शुभारम्भ

अजमेर, 20 फरवरी। अजमेर उत्तर के विधायक व पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने आज अपने विधायक कोष के 18 लाख की राशि से स्वीकृत विकास के विभिन्न निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया।
देवनानी ने बताया कि वार्ड 47 स्थित प्रतापनगर क्षेत्र में 5 लाख की राशि से नालियों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को कीचड़ व गन्दगी की समस्या से राहत मिलेगी। इसी वार्ड में पीलीखान क्षेत्र में एक गली में क्षतिग्रस्त सड़क के कारण क्षेत्रवासियों हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए 3 लाख की राशि से सी.सी. सड़क का निर्माण प्रारम्भ किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड 57 में केशव नगर वैशाली नगर स्थित सामुदायिक भवन की हालत भी मरम्मत के अभाव में काफी खराब हो रही थी जिसके लिए विधायक कोष से 10 लाख रूपये स्वीकृत किये गये । इस राशि से सामुदायिक भवन की आवश्यक मरम्मत, फ्लोरिंग, प्लास्टर व पानी, बिजली, फर्नीचर आदि के कार्य कराये जाऐंगे जिससे यह सामुदायिक भवन क्षेत्रवासियों के लिए पुनः उपयोगी बन सकेगा।
विकास कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर पार्षद दीपेन्द्र लालवनी, राजेन्द्र सिंह राठौड़, रश्मि शर्मा, राजकुमार ललवानी, अशोक शर्मा, नरेन्द्र ंिसह राठोड़, बजरंग सिह शेखावत, जी.डी. वरन्दानी, सुरेन्द्र कालावत, लक्ष्मी यादव, ओमप्रकाश हीरानन्दानी, रणजीत मेघवंशी, विकास लालवानी, वीरेन्द्र सिंह राठोड़, पीराराम दैया, सोहनसिंह रावत, प्रकाश जेठरा, देवेन्द्र सिंह शेखावत, सुरेश वर्मा, लालाराम गुर्जर, वासुदेव गिदवानी, शंकर टिलवानी, ओमप्रकाश छुगानी, जय मंगानी, दिनेश साजनानी, पुरषोतम मंत्री आदि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!