छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई

आज दिनाक 19 फरवरी 2019 को भाजयुमो चुनाव अभियान प्रदेश प्रभारी राजीव भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में क्लॉक टॉवर स्थित छत्रपति शिवाजी स्मारक पर छत्रपति शिवाजी का जयंती मनाया।।
भाजयुमो चुनाव अभियान प्रदेश प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि आज छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यर्पण ब्रह्मा सावित्री आश्रम के महाराज वैभव जोशी और कमल जोशी ने सभी युवाओ को शिवाजी की जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके उनके जीवन से कार्यकर्ताओ को प्रेरणा दिलायी गयी की उनकी माता जीजाबाई और गुरु रामदास के द्वारा उनको पुस्तकीय ज्ञान के प्रशिक्षण पर अधिक बल ना देते हुए उनके मस्तिक्ष में यह भावना भर दी थी कि देश, समाज, गौ तथा ब्राह्मणों को मुसलमानों के उत्पीड़न से मुक्त कराना उनका परम कर्तव्य है। भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में बहुत-से लोगों ने शिवाजी के जीवन-चरित से प्रेरणा लेकर भारत की स्वतन्त्रता के लिये अपना तन, मन धन न्यौछावर कर दिया । छत्रपति शिवाजी के जीवन से युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए शिवाजी का पूरा जीवन मातृभूमि और हिंदुओं के लिए समर्पित रहा उनके जीवन पर उनके माता पिता की बताई बातो का असर रहा इसलिए युवाओ को हमेशा देश भक्तो क्रांतिकारियों की जीवनी पढ़ कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए व अंत मे बगरु ने युवाओ को शिवाजी के बताये मार्ग पर चलने और मातृ भूमि के प्रति सदैव त्याग व बलिदान के लिए तत्पर रहने की शपथ दिलवाई कार्यक्रम के दौरान बजरंग मंडल प्रचारमंत्री पंकज सोनी भाजयुमो जिला मंत्री सौरभ गौड़ रमेश चौहान, अनुज माथुर तुषार गर्ग नवनीत कसाना मयंक शर्मा आदि प्रकोष्ठ व मण्डल कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

राजीव भरद्वाज बगरू

error: Content is protected !!