जिले में मतोत्सव 25 फरवरी से 3 मार्च तक

मतदान जागरूकता के लिए आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
अजमेर, 23 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत एवं मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में मतोत्सव- मत का अधिकार कार्यक्रम 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसमें मतदान जागरूकता से संबंंिधत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पहले दिन मानव श्रंखला बनायी जाएगी। जिसका स्लोगन नाम ‘‘चैक किया क्या’’ रहेगा। इसी प्रकार दूसरे दिन दीपदान होगा जिसका स्लोगन ‘‘मतदाता होने पर गर्व ’’, तीसरे दिन वोट बारात जिसका स्लोगन ‘‘गांव-गांव ढाणी-ढाणी, वोटर बनने की ठानी’’, चौथे दिन महिला मार्च होगी जिसका स्लोगन ‘‘नारी का सम्मान वोटर लिस्ट में नाम’’, पांचवें दिन साईकिल रैली जिसका स्लोगन ‘‘जिम्मेदारी दिखाएंगे वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे’’, छठे दिन ट्राईसाइकिल रैली होगी जिसका स्लोगन ‘‘अधिकार का प्रयोग करना है, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाना’’ है तथा सातवें दिन मैराथन होगी जिसका स्लोगन ‘‘18 के हो गए हम वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम’’ होगा।

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री कल 24 से 25 केकड़ी
अजमेर, 23 फरवरी। चिकित्सा एवं जनसम्प्र्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा 24 व 25 फरवरी को केकड़ी में रहेंगे। डॉ. शर्मा 24 फरवरी को देर शाम केकड़ी पहुंचेगे। वे अगले दिन 25 मार्च को प्रातः 10 बजे केकड़ी बार एसोसिएशन की नवनियुक्त कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे। इसके पश्चात वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। डॉ. शर्मा शाम को जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

error: Content is protected !!