अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी रेलसेवाएं

पश्चिम रेलवे के चित्तौडगढ-शम्भूपुरा रेलखण्ड पर अनुरक्षण कार्य के कारण इस रेल मार्ग की निम्न रेलसेवाओं को रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधुपर रेलसेवा दिनांक 07.03.19 व 12.03.19 को
2. गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 07.03.19 को
3. गाडी संख्या 59605/06, चित्तौडगढ-उदयपुर-चित्तौडगढ रेलसेवा दिनांक 05.03.19 से 14.03.19 तक
4. गाडी संख्या 59835/36, मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर रेलसेवा दिनांक 05.03.19 से 14.03.19 तक
आंशिक रद्द रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 79301, रतलाम-भीलवाडा डेमू दिनांक 04.03.19 से 13.03.19 तक रतलाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा निम्बाहेडा तक संचालित होगी अर्थात निम्बाहेडा-भीलवाडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 79302, भीलवाडा-रतलाम डेमू दिनांक 05.03.19 से 14.03.19 तक भीलवाडा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा निम्बाहेडा से संचालित होगी अर्थात भीलवाडा-निम्बाहेडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 07.03.19 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-बेरछा संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 11.03.19 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बेरछा-चंदेरिया संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 12981, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर चेतक रेलसेवा दिनांक 03.03.19 से 13.03.19 तक को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-बेरछा संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 12982, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक रेलसेवा दिनांक 04.03.19 से 14.03.19 तक को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बेरछा-चंदेरिया संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 04.03.19 से 14.03.19 तक को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बेरछा-चंदेरिया संचालित होगी।

चेतक एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर ठहराव

रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 4.3.2019 से उदयपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर चेतक एक्सप्रेस का कपासन स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
दिनांक 4.03.2019 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12981 दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर एक्सप्रेस कपासन स्टेशन पर 6:05 बजे आगमन और 6:06 बजे प्रस्थान करेगी ।
इसी प्रकार दिनांक 4.3.2019 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस कपासन स्टेशन पर 18:28 बजे आगमन और 18:29 बजे प्रस्थान करेगी।

यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए दिया जा रहा है जिसे समीक्षा के बाद बढाया जा सकता है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!