कांडला–नसीराबाद गैस पाइप लाइन में आई खराबी

केकड़ी 6 मार्च। शहर में पिछले एक माह से रसोई गैस सिलेंडर की किल्लत के चलते उपभोक्ताओं को डेढ़़ से दो सप्ताह में भी गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से कई लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें गैस सिलेंडर बुक कराये दूसरा सप्ताह चल रहा है लेकिन अभी तक स्थानीय गैस एजेंसी द्वारा होम डिलवरी नहीं की गई, जबकि लोगों का कहना है कि पिछले 4-5 वर्षों से एक माह पहले तक कोई दिक्कत नहीं थी बुक कराने के एक दो दिन बाद ही गैस सिलेंडर की होम डिलवरी हो जाया करती थी, लेकिन पिछले माह से लोग गैस सिलेंडर समय पर नहीं मिलने से परेशान हैं वहीं उपभोक्ता होम डिलवरी में हो रही देरी की वजह जानने के लिए गैस एजेंसी के चक्कर काट रहे हैं। लोगों ने बताया कि डिलवरी कब मिलेगी इस बारे गैस एजेंसी पर यदि कोई संपर्क कर रहा है तो उसे जबाव मिल रहा है कि आगे से ही सप्लाई में देरी हो रही है सिलेंडर आने पर ही गैस दी जाएगी। जानकारी के अनुसार केकड़ी शहर में करीब 20 हजार रसोई गैस कनेक्शन हैं। जब लोगों की शिकायत पर स्थानीय कृष्णा गैस एजेंसी पर संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि पिछली 10 फरवरी से ही गैस की किल्लत चल रही है, बताया गया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण कम्पनी की ओर से ही गैस सिलेंडर सप्लाई में देरी हो रही है जिसकी वजह से यहां उपभोक्ताओं को भी होम डिलवरी में बुकिंग के बाद 8 से 10 दिन लग रहे हैं। गैस एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार स्थिति सुधरने में करीब सप्ताह-डेढ़ सप्ताह और लग सकता है। वहीं इस बारे में रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक ने बताया कि शीघ्र ही दो-तीन दिनों में ही गैस की सप्लाई नॉर्मल होने की संभावना है, उन्होंने बताया कि इस बारे में गैस कम्पनी के आला अधिकारियों से बात हुई है। इस बारे में जब हमनें और गहनता से पड़ताल की तो सूत्रों से जानकारी मिली कि कांडला से नसीराबाद गैस प्लांट तक जो गैस पाइप लाइन बिछी हुई है उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई है जिसे सुधारने में करीब सप्ताह-डेढ़ सप्ताह ओर लग सकता है। फिलहाल कांडला से गैस कैप्सूल टैंकरों के जरिये नसीराबाद स्थित गैस प्लांट तक लाई जा रही है, जिसे नसीराबाद प्लांट से सिलेंडरों में रिफिल किया जाकर विभिन्न शहरों में ट्रकों द्वारा सप्लाई पहुंचाई जा रही है, इसलिए गैस सप्लाई में देरी हो रही है। इस दौरान ये जानकारी मिली है कि नसीराबाद प्लांट से अजमेर संभाग, नागौर, बीकानेर व कोटा संभाग सहित आधे राजस्थान में गैस सिलेंडर सप्लाई किये जाते हैं। खैर शहर वासियों को कुछ दिनों और परेशानी उठानी पड़ेगी, जल्द ही स्थिति सुधरने के आसार हैं।

error: Content is protected !!