रोटरी क्लब अजमेर मिड टाउन के सौजन्य से ब्लड बैंक की स्थापना की गई

अजमेर | आदर्श नगर सेटेलाइट अस्पताल मे रोटरी क्लब मिड टाउन की तरफ से हॉस्पिटल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की गई| जिसके मुख्य अतिथि अंध विद्यालय के नेत्रहीन छात्रों आनंद नंदकिशोर जफर हनुमान लोकेश द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया | रोटरी क्लब मिड टाउन एवं समाजसेवी उमेश गोयल ने अपने स्वर्गीय पुत्र ललित गोयल की याद में लाखों रुपए की लागत से विभिन्न प्रकार के ब्लड बैंक के लिए उपकरण दिए गये | जिसमें ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर , बायना कूलर, माइक्रोस्कोप, कोल्ड चैन बॉक्सेस , डी लाइट कलर ट्यूब सेलर, फॉर ब्लड बैग्स , बेंच टॉप सेंट्रीफ्यूज आरएच व्यू बॉक्स, एसी एवं संपूर्ण रूम की मरम्मत का कार्य एवं नवीकरण किया गया | इस मौके पर सेटेलाइट अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश पोरवाल ने उमेश गोयल को माला और साफा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | रोटरी क्लब मिड टाउन की तरफ से अध्यक्ष डॉक्टर संजय भार्गव सेक्रेट्री ललित सिटी प्रवीण गोयल प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश शर्मा सुबोध जैन समाजसेवी अतुल अग्रवाल अनुपम शर्मा मनीष सेन सुबोध झा आदि मौजूद रहे | अंत में डॉ दीपाली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया | इस मौके पर हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से डॉक्टर भक्तानी सुप्रिडेंट भी मौजूद रहे | एवं रोटरी क्लब के अनेक सदस्य भी मौजूद रहे l

रोटरी क्लब अजमेर मिड टाउन
अध्यक्ष

error: Content is protected !!