फेडरेशन इंटरनेशनल ऑफ जिमनास्टिक

फेडरेशन इंटरनेशनल ऑफ जिमनास्टिक का भारत मे पहली बार इंटरनेशनल कोचिंग कोर्स जिमनास्टिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया। राजस्थान के मोहसिन खान, सिद्धांत सिंह शेखावत व प्रशांत ने हिस्सा लिया व परीक्षा उत्तीर्ण कर अंतरराष्ट्रीय कोच लेवल-1 दर्जा प्राप्त किया। यह पहली बार है कि राजस्थान से मोहसिन खान महिला कोच, सिद्धांत व प्रशांत पुरूष कोच के रूप में अंतरराष्ट्रीय कोच बने है। यह कोर्स FIG एक्सपर्ट डेरिक स्कॉलट्ज़ (साउथ अफ्रीका), ईवा (हंगरी) व केविन जेम्स (ऑस्ट्रेलिया) के द्वारा करवाया गया। तीनो ही कोच पूर्व में नेशनल जज भी है । GFI के उपाध्यक्ष रियाज़ भाटी ने बताया कि पूरे भारत से करीब 54 कोच को ये कोर्स करवाया गया है ताकि भारतीय जिमनास्टिक्स में ओर सुधार आ सके और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्यादा से ज्यादा जिम्नास्ट भारत मे ही तैयार किये जायें।

error: Content is protected !!