ख्वाज़ा साहब मे चांदी का ताज पेश हुआ

ख्वाज़ा साहब के 807 वे उर्स में दरगाह में उम्ड़े अकीदत मंद बड़े कुल की रस्म होने के साथ ही विधिवत सम्पन्न हो गया लेकिन जायरिनो का
आना जारी है आज़ मुम्बई से 15 सदस्यो के दल ने चांदी का ताज सूफ़ि संत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ की दरगाह मे पेश किया सभी को जियारत दरगाह के खादिम सयद शाकिर अली चिस्ती ने करवाई और तबरुक दिया
चांदी का ताज देहली गेट से निजाम गेट तक जुलूस के रुप मे लाया गया चांदी का ताज करीब आधा किलो का हैं पिछ्ले 15 सालो से अजमेर आ रहें ईस बार मन्नत पूरी होने पर चांदी का ताज पेश किया है
सभी को जियारत दरगाह के खादिम सयद शाकिर अली चिस्ती ने करवाई और तबरुक दिया

निज़ाम सक्का का उर्स मनाया

हज़रत ख्वाज मोइनुद्दीन चिश्ती के 807 वें उर्स का आज समापन्न बड़े कुल की रस्म के साथ हो गया है।और आज चाँद की 9 तारीख है।हर साल आज ही के दिन एक दिन के सुल्तान निज़ाम सक्का का उर्स मनाया जाता है।निज़ाम सक्का का मज़ार गरीब नवाज की दरगाह में अहाता-ए-नूर के पास मौजूद है। बताया जाता है कि निज़ाम सक्का ने बादशाह हुमाययूँ की जंग के दौरान जान बचाई थी।जिसपर बादशाह हुमाययूँ ने निज़ाम सक्का से कहा था कि जो चाहो मांग लो।निज़ाम सक्का ने उस वक्त तो कुछ नही मांगा लेकिन किसी मुनासिब वक्त में निज़ाम सक्का ने बादशाह हुमाययूँ से एक दिन की बादशाहत मांगी। जिसपर हुमाययूँ राज़ी हो गए।और निज़ाम सक्का को एक दिन का सुल्तान बना दिया।निज़ाम सक्का ने बादशाह बनने के बाद जो उन्होंने अपनी पानी की मशक को काट कर गोल गोल सिक्के बना रखे थे उनपर सोने की मोहर लगवाई।ओर वो सिक्के चलने लगे।तभी से निज़ाम सक्का को एक दिन का सुल्तान कहा जाने लगा।भिश्ती जमात के लोगों ने आज धूम धाम से चादर का जुलूस निकाला और साथ ही क़व्वाली के नज़राने पेश करते हुए दरगाह में मौजूद निज़ाम सक्का की मज़ार पर चादर ओर अकीदत के पल पेश किए और इसी चादर के बाद इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महा सभा ने भी निज़ाम सक्का की मज़ार पर चादर पेश की ओर मुल्क में अमन चैन,तरक्की , खुशहाली की दुआ मांगी

दरगाह कमेटी को हिंदुस्तान जिंक ने आइकोनिक प्रोजेक्ट के मुताबिक 11 मशीने स्वस्थ भारत अभियान के तहत दी

हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 807 वें यर्स के समापन पर आज हिंदुस्तान जिंक से दरगाह कमेटी को आइकोनिक प्रोजेक्ट के मुताबिक 11 मशीने स्वस्थ भारत अभियान के तहत दी गई हैं।ये मशीनें दरगाह में साफ सफाई के लिए दी गई है।दरगाह की अकबरी मस्जिद में इन मशीनों का डेमो कराया गया।इस मौके पर अंजुमन सैय्यद जादगान अंजुमन शेख जादगान ओर दरगाह कमेटी के अलावा हिंदुस्तान जिंक के पदाधिकारी मौजूद रहे।इन मशीनों की लागत तकरीबन 53 लाख रुपये बताई गई है।

महाराणा प्रताप बी ब्लॉक विकास समिति के सभी दिवार्षिक
चुनाव हूए

आज रविवार को सुबह 10 बजे चुनाव हूए जिसमे समिति के सभी
प्र्धादीकरियो को निविरोध रूप से चुने गए
महाराणा प्रताप नगर बी ब्लॉक विकास समिति के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें नवरत्न सोनी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया निमेष दुबे को सचिव के पद पर चुना गया कोषाध्यक्ष पद पर शैलेश वर्मा को चुना गया चुनाव अधिकारी श्री नंदकिशोर सोनी भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्णकार समाज के सानिध्य में संपन्न हुए जिसमें सभी कॉलोनी वासी उपस्थित रहे वह बीते हुए कार्यकाल की प्रशंसा की अंत में विजय मल्होत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया

error: Content is protected !!