शिया समुदाय ने दरगाह में चादर पेश की

अजमेर / 18 मार्च । विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज़ के सालाना उर्स के समापन के मौके पर ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन के महासचिव सैय्यद आसिफ अली के नेतृत्व मे शिया समुदाय के सैकड़ों अकीदतमन्दो ने पवित्र मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किये । दौराई के ईमामे जुमा मौलाना सैय्यद ज़िशान हैदर जैदी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में शिया समाज कि तरफ से हर साल अलग-अलग दलों की चादर पेश कि जाती थी । लेकिन पिछले साल से ये तय किया गया कि शिया समुदाय की तरफ से सालाना उर्स के मौके पर एक साथ ही चादर पेश कि जाये । उन्होंने बताया कि चादर की रस्म के दौरान देश में अमन चैन एंव खुशहाली की दुआ मांगी । इस अवसर पर शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन, मौलाना जरीफ हैदर,शिया फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद आबिद हुसैन,नवाब अली अजमेरी,लियाकत अली,हसन अली, शौकत अली, मेहताब अली,अहमद हुसैन,चांद अली,दिलावर अब्बास, सहित समुदाय के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिया समुदाय के लोगों को दरगाह के खादिम शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने जियारत करवाई । गददीनशीन फखर काजमी साहब ने शिया समुदाय के सभी लोगों की दस्तारबंदी करवाई । हुजरे के बाहर दोयम कववाल पपपन एंड पार्टी ने गरीब नवाज की शान में कववाली पेश की ।

error: Content is protected !!