पराग ग्रुप अजमेर ने दिव्यांग बच्चों के संग मनायी होली

दिनाँक 19 मार्च.2019 अजमेर मीनू मनोविकास मन्दिर इनक्लूसिव स्कूल चाचियावास में पराग ग्रुप अजमेंर द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग होली मनाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ड़ॉ कुलदीप शर्मा (न्यूरोलोजिस्ट मित्तल अस्पताल) ड़ा.ॅ सिद्धार्थ वर्मा, ड़ा.ॅ रीना जैन, हेमा धुडे (प्रिंसिपल जीजा माता स्कूल) देवकीनन्दन गोयल आदि द्वारा होलिका दहन कर किया गया।

संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने बताया की पराग ग्रुप अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग होली मनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सामुहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किये (सेव द वाटर) पानी बचाने का संदेश दिया व फूलों के साथ होली खेली। दिव्यांग बच्चें कला कौशल व उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय के छात्र अजय प्रताप, राधेश्याम, दिव्यांग चोटवानी, राकेश शर्मा, हेमन्त रेगर, मिनाक्षी केवलरमानी, फातिमा बानो, विष्णु सिंह, प्रेम चौहान, करण पुजारा आदि उभरते सितारें अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ड़ा.ॅ सिद्धार्थ वर्मा ने बच्चों के संग पुत्र अदम्य सोनी का जन्मदिन मनाकर केक काटा व बच्चों को अल्पाहार वितरित किया।

मुख्य अतिथि ड़ॉ कुलदीप शर्मा ने उद्बोधन में बताया की दिव्यांग बच्चों को देखकर लगता है कि सम्मिलित शिक्षा मिलने से किसी से पीछे नही रहेंगे क्योंकि आज ये उभरते सितारें है। आने वाले समय में समाज के चमकते हुए सितारे बनेंगे। संस्था सचिव मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा आर. कौशिक ने आभार व्यक्त किया। होली कार्यक्रम आयोजन में सागर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सहयोग किया गया।

error: Content is protected !!