सिन्धी छेज् डांडिया प्रतियोगिता का 26 मार्च को आयोजन

अजमेर- 19 अप्रेल – चेटीचण्ड के पावन पर्व पर अपनी संस्कृति से युवा पीढी को जुडाव हेतुु आगामी 26 मार्च सांय 6 बजे से पार्वती उद्यान, अजयनगर में महानगर स्तर की सिन्धी छेज् डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त निर्णय महानगर अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। प्रतियोगिता के संयोजक रमेष लखाणी को बनाया गया है।
महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि सिन्धी बाल संस्कार षिविरों में तैयार हुये विद्यार्थियों की ओर से अलग अलग टोली बनाई गई है। सभा की अजयनगर ईकाई व जेएमडी टूरिज्जम एण्ड ट्रेवर्ल्स के संयुक्त तत्वावधन में आयोजित इस प्रतियोगिता में दो वर्ग होगी। जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा विजेता टीम की घोषणा पर सम्मानित किया जायेगा।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि कार्यक्रम का षुभारंभ ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन व प्रेम प्रकाष आश्रम वैषाली नगर के संत ओमलाल षास्त्री करेगें व स्वागताध्यक्ष समाजसेवी नारायणदास हरवाणी होगें।
बैठक में उपाध्यक्ष भगवान पुरसवाणी रमेष वलीरामाणी संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी, प्रदेष मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी, सांस्कृतिक सचिव घनष्याम भग्त,षंकर सबनाणी, खियल मंगलाणी, राम केसवाणी, चन्द्रप्रकाष लखाणी, गुरूमुख सोनी, सुनील लालवाणी, राजेष वाधवाणी, हरीष खत्री दौलत खत्री, अनिल गुरनाणी, महेष पिंजलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(महेष टेकचंदाणी) मो.9413691477

error: Content is protected !!