बडे हर्षोउल्लास से मनाया हजरत अली का जन्मोत्सव

अजमेर 21 मार्च । निकटवर्ती ग्राम दौराई में गुरूवार देर शाम 7.30 बजे शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली इब्ने अबू तालिब का जन्मोत्सव बडे हर्षोउल्लास से मनाया गया । शिया समुदाय ने हजरत अली के जन्मोत्सव को बडी ईद के रूप मे मनाया। जन्मोत्सव के मौके पर दौराई मे महफिल का कार्यक्रम शुरु हुआ।देर रात तक चले कार्यक्रम मे बडे मशहूरो मारूफ शायरो ने हजरत अली की शान मे कसिदे पढे। गुरूवार सुबहा से शाम तक गांव मे एक दुसरे को मुबारकबाद देने का दौर चलता रहा। समुदाय के लोग एक दुसरे को घर घर जाकर मुबारकबाद देते नजर आये। इस दौरान समुदाय के लोग ग्राम के मुख्य चौराहो पर शरबत पिलाते व फल,मिठाईया बाटते नजर आये। समुदाय के धर्मगुरु मौलाना सैय्यद काजिम अली, मौलाना सैय्यद जिशान हैदर, मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन,मौलाना सैय्यद जरीफ हैदर ने महफिल को सम्बोधित किया । कार्यक्रम का आयोजन दौराई की अंजूमने शहिदाने फरात,अंजूमने फाताहे फुरात, व अंजूमने जाफरिया विकास समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम के समापन पर शायरो को समुदाय द्वारा सम्मानित किया गया। प्रोग्राम मे सुरजपुरा, गुवाडिया, मोतीपुरा, खरवा, रूपनगढ के लोगो ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर कई ग्रामवासी एंव जनप्रतिनिधी मौजूद थे।

*शिया समुदाय ने कि छुटटी कि मांग ।*

शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद काज़िम अली जैदी ने राजस्थान सरकार से हजरत अली के जन्मोत्सव के मौके पर सरकारी छुटटी कि मांग कि है ।

error: Content is protected !!