भाजपा प्रत्याशी चौधरी ने पुष्कर में पूजा अर्चना कर किया प्रचार का आगाह

आज दिनांक 25 मार्च 2019 को अजमेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री भागीरथ चौधरी ने जगतपिता ब्रह्मा , ब्रह्माजी मंदिर पुष्कर में जगत पिता का आशीर्वाद प्राप्त कर चुनावी कार्यक्रम का आगाज पुष्कर क्षेत्र में किया ,जगत पिता ब्रह्मा के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता श्री चौधरी के साथ ब्रह्मा मंदिर पुष्कर पहुंचे , पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के बाद श्री चौधरी ने परम पिता ब्रह्मा से आशीर्वाद लिया श्री चौधरी के साथ पूर्व राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर लोकसभा क्षेत्र के संयोजक श्री सुरेश रावत, श्री अरविंद यादव , जिला प्रमुख वंदना नोगिया , ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश भढ़ाना , सरिता जी गैना, नारायण सिंह जी गोड़ियावास, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने भी पूजा अर्चना कर परम् पिता से विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी मंडल कार्यकर्ताओं ने पुष्कर से श्री भागीरथ चौधरी लोकसभा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाने का आह्वान किया आज पुष्कर में आयोजित बैठक में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने समवेत स्वर में भागीरथ चौधरी को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से जिले में सर्वाधिक मतों से जिताने की घोषणा की सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुरेश रावत नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक नरवर मंडल अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल यादव बूढ़ा पुष्कर मंडल अध्यक्ष श्री अशोक सोनी सराधना मंडल अध्यक्ष श्री भोलाराम गुर्जर खोड़ा गणेश मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह रावत रुपनगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र ओझा पुष्कर शहर मंडल अध्यक्ष श्री पुष्कर नारायण भाटी श्रीमती मंजू देवी श्री शिव स्वरूप महर्षि श्री पवन राजगुरु श्री गिरिधर गोपाल पाराशर श्री वेद प्रकाश पाराशर श्री जगदीश चौधरी श्री सुखराम मट्टू सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में भागीरथ जी को विजय दिलाने का संकल्प लिया श्री भागीरथ चौधरी ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं हमेशा आपके लिए तत्पर रहूंगा आपकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा, पार्टी परिवार और समस्त जाती धर्मों को साथ लेकर चलूंगा ।

error: Content is protected !!