मैं भी चौकीदार कार्यक्रम

पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के माध्यम से करीब 500 जगहों पर मौजूद लोगों से सीधे बात की
दिनांक 31 मार्च 2019 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 500 स्थानों पर बैठे लोगों से संवाद किया जिसका प्रसारण अजमेर लोकसभा का दक्षिण विधानसभा मे सुभाष नगर स्थित निजी समारोह स्थल पर आयोजित किया गया
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम मे कहा कि देश की जनता को राजा-महाराजा की जरूरत नहीं है। देश की जनता को हुकुमदारों की जरूरत नहीं है बल्कि देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूद छात्रों और लोगों भी सीधा संवाद किया
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जो झूठ बोलता है तो उसके लिए पहली शर्त होती है कि उसकी मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए। लेकिन वो एक दिन एक आंकड़ा बोले, दिन अगले दिन दूसरा, उनकी झूठ की फैक्ट्री उन्हें पकड़ा देती है की इस झूठ को चलाइये। लेकिन मेमोरी पावर कम होने के कारण वो पकडे जाते हैं।
एयर स्ट्राइक पर बोलते हुए पीएम ने कहा बालाकोट मैंने नहीं किया। देश के जवानों ने किया है, हमारे सुरक्षा बलों ने किया है। इसलिए हम सबकी तरफ से उन्हें सैल्यूट है। पाकिस्तान को लगता होगा की मोदी चुनाव में व्यस्त होंगे तो शायद कुछ करेगा नहीं। मेरे लिए चुनाव प्राथमिकता नहीं है, देश प्राथमिकता है।

संवाद के दौरान एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने एंटी सैटेलाइट मिसाइल श्मिशन शक्तिश् का विवरण दिया। उन्होंने कहा, श्मिशन शक्ति के द्वारा हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वो शक्ति हासिल की है। जो हमसे पहले दुनिया के केवल 3 देशों के पास थी। हमारे कुछ नेता कहते हैं कि इसे सीक्रेट रखना चाहिए था। जब अमेरिका, चीन और रूस ने डंके कि चोट पर किया तो हम गुपचुप क्यों करें।श्

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनावी वादे देने वाले लोग आजकल रेवड़ियां बांट रहे हैं। पहली बार वोट देने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का आप ट्रेक रिकॉर्ड देखिए, उनके टेप रिकॉर्डर को मत सुनिए।

एक अध्यापक अपना कर्तव्य निभाता है तो विद्यार्थी का भविष्य बादल जाता है। एक पुलिस वाला अपना कर्तव्य निभाता है तो समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाता है और उस अर्थ में हमारे देश में मुझे जो सफलता मिली है उसका मूल कारण जन भागीदारी है।

देश की जनता फिर से एक बार हमे देश की सेवा करने का मौका देने वाली है। मुझे खुशी है कि देश का युवा दूरदर्शिता रखते हैं। हम राजनेता तो अभी 11 को क्या होगा या 21 को क्या होगा इसी में लगे पड़े हैं और आप शपथ के विषय में सोच रहे हैं।

पीएम ने कहा कि हर व्यक्ति के अपने सपने, अपनी इच्छाएं होती हैं। वो होनी भी चाहिए, लेकिन हम तय करें कि सबसे ऊपर देश हो। इससे हम सारी समस्याओं का समाधान निकाल लेंगे।
अजमेर लोकसभा में आयोजित हुए कार्यक्रम में अजमेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ,देहात जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, लोकसभा सह संयोजक अरविंद यादव, दक्षिण विधायक अनिता भदेल, जिला प्रमुख वंदना नोगिया ,उपमहापौर सम्पत सांखला, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, पुखराज पहाड़िया, दीपक भाकर, हरीश झामनानी, ओम प्रकाश बढ़ाना सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा ,मुकेश खिंची राजेश घाटे, घीसू गढ़वाल उर्मिला गढ़वाल सीमा गोस्वामी, हेमंत सुनारीवाल विजय खेमानी, पिंकी गुर्जर मोहन लालवानी ,भवानी जेदिया, बीना टॉक, घनश्याम जांगिड़,रचित कच्छावा आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!