भगवान महावीर स्वामी जयंति बुधवार को धूमधाम से मनाई जायेगी

अजमेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिती चैत्र शुक्ला 13 संवत् 2076 तदनुसार दिनांक 17 अप्रैल 2019 बुधवार को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी की 2617वीं जयंति धूमधाम से मनाई जायेगी।
यह जानकारी देते हुए उत्सव संयोजक राकेष घीया ने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल 2019 दिन बुधवार को महावीर जयंति श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर कमेटी के द्वारा धूमधाम से मनाई जायेगी। महावीर जयंति रथ यात्रा की तैयारियो को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भव्य रूप से महावीर जयंति की रथ यात्रा निकाली जायेगी जिसमें जैन धर्म एवं भगवान महावीर स्वामी के दिव्य संदेष ‘‘जीओ और जीने दो’’, परस्पर ग्रहो जीवानाम’’ एवं वसुधेव कुटुम्बकम एवं संत षिरोमणी आचार्य विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर आधारित झांकियॉं सजाई जायेगी। महावीर जयंति रथयात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों दी गई है। इसी क्रम में महिलाओं द्वारा मंगल बधाई गीत गाये जा रहे है। इस अवसर पर समाज की अनेक महिलाओं द्वारा भक्ति नृत्य के साथ भगवान के जन्मोत्सव की मंगल बधाई गाई जा रही है।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुनील ढिलवारी ने बताया कि दिनांक 17 अपै्रल 2019 बुधवार को प्रातः 4ः30 बजे जैन मन्दिर केसरगंज में राजा सिद्धार्थ के दरबार में ब्राहमी महिला मण्डल द्वारा बधाईयॉं गाई जायेगी एवं प्रातः 5ः30 बजे केसरगंज जैन मन्दिर से भगवान महावीर स्वामी की प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो कि केसरगंज जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर दैनिक नवज्योति रोड, बाबू मौहल्ला, सेन्ट एन्सलम स्कूल, केसरगंज गोल चक्कर, आदिनाथ मार्ग पडाव, कबीर मार्ग, टीकमगंज, स्टेषन रोड, पुलिस चौकी केसरगंज होते हुए पुनः जैन मन्दिर पहंुचेगी। तत्पष्चात् प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण श्रेष्ठी श्री जयकुमार साहबजाज द्वारा किया जायेगा। तत्पष्चात् प्रातः 8.00 बजे महावीर स्वामी की विषाल रथ यात्रा का जूलूस श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर महावीर मार्ग केसरगंज से शुभारम्भ होकर राजकीय महाविद्यालय, गोल चक्कर, आर्य समाज मार्ग, स्टेषन रोड़, क्लॉक टॉवर, मदार गेट, गंाधी भवन, चुड़ी बाजार, नया बाजार, चौपड़, कडक्का चौक, थान मंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार, जाटिया वास, मदार गेट, भगवान आदिनाथ मार्ग पड़ाव होता हुआ केसरंगज जैन मन्दिर पर समाप्त होगा। इस विषाल रथ यात्रा के जुलूस में जैन धर्म पर आधारित व भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर आधारित लगभग 40 झांकिया, श्रीजी स्वर्णमयी सफेद घोड़ो का रथ, ऐरावत हाथी, 11 घोड़े, उद्घोषक रथ, 7 बैण्ड, 21 ढोल, आदि सवारियॉं, ढोल बैण्ड बाजे, संगीत मंडली के साथ हजारों धर्मालम्बी सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करेगे। दोपहर 2ः00 बजे केसरगंज जैन मन्दिर में जुलूस समापन के पश्चात् भगवान महावीर स्वामी जी के कलषाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। तत्पष्चात् दोपहर 4ः00 बजे से सकल दिगम्बर जैन समाज अजमेर का सामुहिक वात्सल्य भोज मोईनिया इस्लामिया स्कूल स्टेषन रोड प्रांगण में रखा गया है। सांय 7ः00 बजे संगीतमय लेजर किरणो द्वारा सामूहिक आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
आज आयोजित प्रेस क्रान्फ्रेन्स में अध्यक्ष सुनील ढिलवारी, विरेन्द्र महतिया नेताजी, सुनील साहबजाज काके, योगेन्द्र कोलानायक, राजकुमार पॉण्डया, सचिन बजाज आदि मन्दिर कमेटी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!