रेल उद्यान में संस्कार निर्माण सत्र सम्पन्न

अजमेर। बच्चों को स्वास्थ्यप्रद जीवन शैली जिसमें व्यायाम, खेल एवं बौद्धिक स्पर्द्धाओं के द्वारा उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक विकास के उद्देष्य से विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा रेल उद्यान, राजा साईकिल, अजमेर स्थित पार्क में पांच दिवसीय ‘‘ सूर्य वंदन से षौर्य अभिन्नदन ‘‘ संस्कार निमार्ण सत्र का आयोजन किया गया था जिसका समापन आज सोमवार को हुआ।
कार्यालय प्रमुख बीना रानी ने बताया कि संस्कार निर्माण सत्र के समापन समारोह के अतिथि विवेकानन्द केन्द्र के सह- नगर प्रमुख अखिल षर्मा रहे। उन्होने कहां कि आज बच्चों में शारीरिक प्रमाद और मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है जो उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में रूकावट उत्पन्न कर रहा है। इसको दूर करने के लिए बच्चों को खेल खेल में वैदिक गणित, सूर्यनमस्कार, खेल, गीत तथा कहानियों के माध्यम से उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक एवं विकासात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने का कार्य इस सत्र के दौरान किया गया। जिसमें केन्द्र के युवा प्रमुख अंकुर प्रजापति, प्रचार-प्रसार प्रमुख भारत भार्गव, श्रीपाल खोजा, कुलदिप, पीयुषी का सक्रिय सहयोग रहा।
कैम्प में उपस्थित सभी बालक /बालिकाओं को केन्द्र की ओर से प्रमाण देकर प्रोत्साहित किया गया।
(बीना रानी)
कार्यालय प्रमुख

error: Content is protected !!