निर्वाचन व्यय लेखा का निरीक्षण तीन बार होगा

व्यय लेखा रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन माना जाएगा
अजमेर, 15 अप्रेल। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा आमचुनाव के तहत चुनाव अवधि में सभी अभ्यर्थियों द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका का कम से कम तीन बार निरीक्षण कराना होगा।
निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी तथा अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्री कैलाश चंद लखारा ने बताया कि निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका 16 अप्रेल, 22 अप्रेल एवं 26 अप्रेल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के अल्प बचत कोषालय अजमेर में निरीक्षण निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी अभ्यर्थियों / निर्वाचन अभिकर्ताओं/ निर्वाचन व्यय अभिकर्ताओं को मूल पंजिका, मूल वाउचरर्स, पास बुक आदि रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण हेतु रिकॉर्ड प्रस्तुत करने में असफल होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जाएगा।

मतदान जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह 20 से 26 अप्रेल तक
प्रत्येक दिन आयोजित होंगी अलग-अलग गतिविधियां
अजमेर, 15 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप के तहत सतरंगी सप्ताह का आयोजन 20 से 26 अप्रेल तक किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि 20 अप्रेल को हम भी वोट करेंगे, हम भी गर्व करेंगे के नारे के साथ दीपदान का आयोजन होगा। इसी तरह 21 अप्रेल को लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट के नारे के साथ बैंड वादन होगा। इसी प्रकार 22 अप्रेल को हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे के स्लोगन के साथ वोट बारात, 23 अप्रेल को वोट करूंंगी तभी तो आगे बढूंगी के स्लोगन के साथ महिला मार्च, 24 अप्रेल को जिम्मेदारी का एहसास है, वोट डालने को तैयार है के स्लोगन के साथ मानव श्रृंखला, 25 अप्रेल को ट्राई-साइकिल रैली तथा 26 अप्रेल को वोट मैराथन का आयोजन होगा।

ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रेन्डमाईजेशन सम्पन्न
अजमेर, 15 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के लिए ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रेन्डमाईजेशन सोमवार को एनआईसी कक्ष कलक्टै्रट में विधानसभा क्षेत्रवार किया गया।
इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) श्री केदार नाथ सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदी लाल वैष्णव, डीआईओ श्री अंकुर गोयल, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अजमेर संसदीय क्षेत्र में 1951 बूथों पर होगा मतदान
अजमेर, 15 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल एक हजार 951 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि यह मतदान केन्द्र किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 269, पुष्कर में 242, अजमेर उत्तर में 200, अजमेर दक्षिण में 181, नसीराबाद में 233, मसूदा में 285, केकड़ी में 272 तथा दूदू विधानसभा क्षेत्र में 269 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

पर्यवेक्षकों के साथ लाईजन अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 15 अप्रेल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ लाईजन अधिकारी नियुक्त किए गए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) श्री आनंदी लाल वैष्णव ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) श्री केदार नाथ सिंह आईएएस जिनके मोबाईल नम्बर 9468788869 तथा दूरभाष नम्बर 0145-2971040 है के साथ लाईजन अधिकारी सहायक अभियंता श्री बृजेश मीणा को लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 941241114 है। इसी प्रकार चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) श्री निशान्त समैया आईआरएस जिनके मोबाईल नम्बर 9468788897 तथा दूरभाष नम्बर 0145-2971030 है के साथ लाईजन अधिकारी सहायक अभियंता श्री संदीप पांडे को लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 9414070143 है। चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) श्री नवीन सैनी आईपीएस जिनके मोबाईल नम्बर 9468788917 तथा दूरभाष नम्बर 0145-2624802 है के साथ लाईजन अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक श्री मगन सिंह को लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 9460127192 है।
उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त आबकारी विभाग श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के मोबाईल नम्बर 9414115111 है तथा प्रभारी कार्मिक श्री महेश बाकोलिया के मोबाईल नम्बर 9414666911 है।

error: Content is protected !!