शैक्षणिक भ्रमण 24 को

केकड़ी 20 अप्रैल।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के विद्यार्थियों का एक दल प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट के नेतृत्व में 24 अप्रेल को शैक्षणिक भ्रमण के लिए राजधानी जयपुर के लिए प्रस्थान करेगा।
शिक्षक दिनेश वैष्णव ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को जयपुर में एयरपोर्ट पर हवाईजहाज को नजदीक से उड़ते व लैंडिंग होते दिखाया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा भवन, बायोलॉजिकल पार्क, अल्बर्ट हॉल, बिड़ला मन्दिर, चिड़ियाघर, जन्तर-मन्तर, हवामहल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, आमेर किला, हाथीगांव, सवाई मानसिंह स्टेडियम, सज्जनगढ़ आदि स्थानों का भ्रमण कराने के साथ ही मेट्रो ट्रेन में भी बैठाया जाएगा।
वैष्णव ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है। शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे – इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते है। इसके अतिरिक्त छात्रों में समूह में रहने की प्रवृति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना प्रबल होती है।

error: Content is protected !!