केकड़ी21 अप्रैल।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला कार्यकारिणी की बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा दोषी राज आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्यवाही नही होने पर गहरा आक्रोश प्रकट किया गया।बैठक की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधीच द्वारा की गई।
जिलाध्यक्ष रामधन जाट ने बताया कि पोषाहार अन्नपूर्णा दुग्ध योजना में फर्जी हाजिरी भरकर राशि का गबन करने बोर्ड पेपर वितरण में लापरवाही प्रमाणित होने जैसे गंभीर आरोपो के कारण ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस थमाकर अपने दायित्वों की इति श्री कर ली गई है।जिससे संगठन में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
संगठन ने तत्काल उचित कार्यवाही की मांग की है तथा जांच से पूर्व उक्त प्रधानाचार्य को विद्यालय से हटाने की मांग की है।जिससे निष्पक्ष जांच संभव हो सके।
बैठक में प्रदेश उपसभाध्यक्ष कैलाश गौड महामंत्री विष्णु तेली गोपाल वैष्णव सुरेशपांडे राधेश्याम पारीक रमेश डसानिया महेंद्र कुमार राम कुमार जाट विक्रांत वैष्णव भाग चंद जैन छोटूलाल गुर्जर गणेशलाल शर्मा अभिषेक चांवला रोडुलाल बैरवा सूरज मल वर्मा व राजेन्द्र कुमार टेलर आदि उपस्थित थे।