मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश

अजमेर, 24 अप्रेल। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मनाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत बुधवार को मानव श्रृंखला बनाकर मतदान जागरूकता का संदेश आमजन को दिया गया।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने सूचना केन्द्र चौराहे पर सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि इस बार मतदाता पहचान पर्ची के साथ मतदाता पहचान पत्र अथवा 11 अन्य मान्य डॉक्यूमेंट मे से कोई एक साथ लाना होगा। मानव श्रृंखला सूचना केन्द्र चौराहे से गांधी भवन चौराहे तक बनायी गई। जिसमें सैंकड़ों कर्मचारियों ने श्रृंखला बनाकर शपथ ली। मानव श्रृंखला में डे्रस कोड पीले रंग की पौशाक पहने मतदाताओं ने हाथ से हाथ मिलाकर मतदाताओं को अपने मत की ताकत का संदेश दिया। स्वीप रथ भी साथ -साथ चलकर जागरूकता का संदेश दे रहा था। इस मौके पर स्वीप टीक के सभी सदस्य उपस्थित थे।

वोट ब्यावर वोट मानव श्रृंखला
ब्यावर में भी बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आगामी लोक सभा आम चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.ओ.) ब्यावर, जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा ‘‘सतरंगी सप्ताह‘‘ के 5वें दिन प्रातः 8.00 बजे से 10.00 बजे तक मतदाता मानव श्रृंखला चांग गेट गांधी चौराहा ब्यावर से सनातन धर्म महाविद्यालय तक बनाई गई। जिसमें डे्रस कोड पीले रंग की पौशाक पहने मतदाताओं ने हाथ से हाथ मिलाकर ब्यावर के मतदाताओं को अपने मत की ताकत का संदेश दिया। जिसमें जागरूक मतदाताओं ने नारा ‘जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार है’ तथा गीत-संगीत ‘हर पीढ़ी के मतदाता, जनतंत्र के भाग्य विधाता’ एवं ‘मेरा देश, मेरा वोट, मेरी जिम्मेदारी’ की ताल पर एकजुट होकर ‘वोट ब्यावर वोट’ आकृति की मानव श्रृंखला बनाई तथा निर्वाचन शुभंकर ‘मैं हूँ खरमोर, वोट मांगू मोर’ ने मतदाताओं को 29 अपै्रल को अपने मतदान केन्द्र मतदान अवश्य करने के लिए आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में डॉ विजेन्द्र कुमार शर्मा विकास अधिकारी जवाजा ने स्वीप टीम ब्यावर के साथ उपस्थित जागरूक मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में स्वीप टीम सदस्य देवकरण भाटी, खरमोर कल्याणमल सोनेल, छोटे खरमोर रजत चौहान, खीमराज कटारिया, सीताराम प्रजापति, सुशील कुमार पारिक, दिनेश कुमार सिंघाड़िया, बीरम सिंह रावत, पीयूष सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता गौरव, संस्था प्रधान जीडीए उमावि सेदरिया, नगर परिषद् ब्यावर के स्वच्छता कर्मी अनिल एवं टीम, प्रिंसीपल रूपरजत कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पूजा स्कूल ऑफ नर्सिंग, ए0एन0एम. ट्रेनिंग सेन्टर ब्यावर के छात्र-छात्राओं ने अपने अध्यापकों सहित भाग लिया।

जिले में 15180 दिव्यांग मतदाता, 7000 कर्मचारी व स्काउट बनेंगे दिव्यांग सारथी
अजमेर, 24 अप्रेल। जिला निर्वाचन विभाग ने आगामी 29 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजन को शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में 15180 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने के लिए आठो विधानसभा क्षेत्रों में समन्वयक नियुक्त किए गए है। जिले में 1966 मतदान केन्द्रों पर करीब 7000 कर्मचारी व स्काउट दिव्यांग सारथी के रूप में काम करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि दिव्यांगजनों की बूथवार सूची तैयार करवा दी गयी है। यह सूची इस बार मतदान दल अधिकारी के थैले में भी उपलब्ध रहेगी ताकि वे अपने बूथ पर शत प्रतिशत दिव्यांगजनों का मतदान करवा सकें। सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रकोष्ठ का गठन कर जयप्रकाश, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को प्रभारी अधिकारी तथा श्री विशाल सोलंकी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयक नियुक्त किए गए है।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में कुल 15180 दिव्यांग मतदाता है। इनमें 8775 अस्थि दिव्यांग है, 1270 दृष्टिबाधित है, 1662 मूक बधिर व अन्य है। जिनको लाने के लिए 1529 आशा सहयोगिनी, 1277 आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा 269 महिला अघ्यापिकाओं की विधानसभा क्षेत्रवार ड्यूटी लगायी गयी है। सभी मतदान केन्द्रों पर 2 स्काउट वोलियेन्टर उपलब्ध रहेंगें, जो कि दिव्यांग सारथी के रूप में मतदान कराने में सहयोग करेंगे। इस बार लोकसभा चुनाव में लगभग 7000 दिव्यांग सारथी दिव्यांगजनों को मतदान कराने में मदद करेंगें। इन सभी दिव्यांग सारथियों को विशिष्ठ बैच प्रदान किये जाऎंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रें में सर्वाधिक दिव्यांग संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर विशिष्ठ छायादार टेन्ट लगाया जायेगा। यहां व्हील चेयर की अतिरिक्त उपलब्धता रहेगी। जहां पर दिव्यांगजन मतदान से पूर्व व पश्चात् बैठ सकते है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनो को मतदान दिवस पर 15000 टोपियों का वितरण किया जायेगा जिससे दिव्यांग मतदाता धूप से बच सकेगे। साथी ही अधिकतम मतदान हेतु प्रेरित हो सके।

उन्होंने बताया कि मतदान के समय दिव्यांजनो को मतदान कक्ष तक ले जाने के लिये शहरी क्षेत्रें मेें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 258 व्हीेल चेयर का वितरण किया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद द्वारा सभी मतदान लोकेशनो पर न्यूनतम प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 2 व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है, जिससे दिव्यांगजनो को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। सभी दिव्यांग साथियो को अपना इपिक कार्ड साथ लाने हेतु पहचाान पत्र होल्डर / बैच मय गले की डोरी उपलब्ध करवायी जायेगी। मतदान दिवस पर दिव्यांजनो को मतदान करवाने हेतु सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है जिसमें दिव्यांगजनों की मदद करने के दिव्यांग सारथी की ड्यूटी मय मोबाईल नम्बर व वाहन नम्बर के साथ अंकित की गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु राजस्थान महिला कल्याण मण्डल अजमे, संस्था बाधित विकास समिति बधिर विद्यालय, शुभदा, मां माधुरी ब्रजवारिस सेवा संस्थान, ज्योर्तिगमय सेवा संस्था, संजय एक्ल्यूलेजिस स्कूल दिव्यांग सारथी एवं दिशा संस्था द्वारा सहयोग दिया जाएगा।

डाक मतपत्र 25 को भी जमा हो सकेंगे
अजमेर, 24 अप्रेल। लोकसभा आमचुनाव के तहत मतदान दल में लगे कार्मिको द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण 19 से 22 अप्रेल तक प्रशिक्षण स्थल पर लगाए गए सुविधा केन्द्रों पर डाक मतपत्र द्वारा 850 कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया। जिस कार्मिक द्वारा किसी कारणवश प्रारूप 12/12क द्वितीय प्रशिक्षण में भरकर प्रस्तुत नहीं किया गया है तो वह अपना प्रारूप 12/12क भरकर 25 अप्रेल तक जवाहर रंगमंच स्थित डाक मतपत्र प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि 25 अप्रेल के बाद प्रारूप 12/12क नहीं लिया जाएगा।

error: Content is protected !!