कलेक्ट्रेट में धावकों को मतदान की शपथ दिलायी

अजमेर, 26 अपे्रल। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्ेश्य से आयोजित सतरंगी सप्ताह का शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में रंगोली एवं दीपदान के साथ समापन हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने कलेक्ट्रेट में धावकों को मतदान की शपथ दिलायी।
राजकीय संग्रहालय से वोट मैराथन का शुभारम्भ हुआ। इसे स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन आगरा गेट से अग्रसेन चौराहा एवं अम्बेडकर सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पुहंची। पूरे रास्ते मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस वोट मैराथन के पुरूष वर्ग में कुलदीप सिंह प्रथम, नारायण सिंह द्वितीय तथा शैतान सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार मलिा वर्ग में सोनू रावत प्रथम, जैसिका कौर द्वितीय तथा सरोज कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को समापन समारोह में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वोट मैराथन के साथ -साथ रॉयल एनफिल्ड बाईक रैली भी आयोजित की गई। यह रैली पटेल मैदान से वैशाली नगर, रीजनल कॉलेज एवं रामप्रसाद घाट होते हुए। राजकीय संग्रहालय से कलेक्ट्रेट पहुंची। इसके माध्यम से भी मतदाताओं में 29 अप्रेल को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
समापन समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्दी लाल वैष्णव, उपखण्ड अधिकारी आर्तिका शुक्ला, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री कैलाशचंद लखारा एवं श्री अरविंद कुमार सेंगवा उपस्थित थे।

बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी
अजमेर, 26 अपे्रल। विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में कर्तव्य के प्रति लापरवाही करने पर भाग संख्या 158 की बीएलओ श्रीमती मधूलता गोयल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि राजकीय अल्प भाषा प्रशिक्षण संस्थान तोपदड़ा में कार्यरत श्रीमती मधुलता गोयल भाग संख्या 158 में बीएलओ नियुक्त है। इनके क्षेत्र के श्री आनन्द कुमार शर्मा का नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं पाया गया। जबकि श्री शर्मा इस क्षेत्र में ही निवासरत है और इनके पारिवारिक सदस्यों का सूची में नाम अंकित है। यह कार्य के प्रति घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। इस संबंध में श्रीमती गोयल द्वारा अपना स्पष्टीकरण 27 अप्रेल को ही प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा इनके विरूद्ध सेवा नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

नरेगा में कार्य स्थलों पर दिलायी मतदान की शपथ
अजमेर, 26 अपे्रल। लोकसभा आम चुनाव 2019 में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अजमेर जिले की समस्त 9 पंचायत समितियों की 282 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यो के कार्यस्थल पर संबंधित मेटो द्वारा 136360 श्रमिकों को एकत्रित कर अधिकाधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलायी गई।

मतदान के लिए मिलेगा सवैतनिक अवकाश
अजमेर, 26 अपे्रल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 के मतदान करने हेतु ऎसे कार्मिक जो अन्य राज्य के साथ-साथ राजस्थान राज्य के अन्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य तौर पर निवासी है, मतदाता के रूप में पंजीकृत है तथा राजस्थान राज्य में कार्यरत है। ऎसे अन्य राज्यों के कार्मिकों के साथ-साथ राजस्थान राज्य के कार्मिकों को भी मतदान दिवस के अवसर पर उनके द्वारा (ऎसे मतदाता द्वारा) आवेदन करने पर सवैतनिक अवकाश प्रदान करने हेतु संबधित जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर्स) के द्वारा संबंधित विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को प्राधिकृत किया गया है। पुर्नमतदान की स्थिति में भी उक्त आदेश प्रभावी होंगे।

रन फोर वोट में मतदाताओं ने दिखाया जोश
अजमेर/ब्यावर, 26 अप्रेल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.ओ.) ब्यावर, जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा ‘सतरंगी सप्ताह’ के अन्तिम दिवस प्रातः 08 बजे से ‘‘रन फोर वोट’’ मतदाता मैराथन का आयोजन किया गया।
जिसे दिव्यांग हेमन्त कुमावत ने हरी झण्डी दिखाकर उपखण्ड कार्यालय परिसर से रवाना किया जो स्टेट बैंक चौराहा, सुभाष सर्किल अजमेरी गेट, रॉयल टॉकिज, भगत चौराहा होती हुई चांदमल मोदी राजकीय पुस्तकालय के परिसर मे स्थित उद्यान में पहुँची। इस वोट री मैराथन का डे्रस कोड लाल होने से सभी मतदाताओं ने लाल रंग की पोशाकें पहन कर उत्साहपूर्वक मैराथन में भाग लिया। हाथाें में झण्डिया, बेनर, सिर पर टोपीयाँ व हाथ की कलाईयों पर बहे पसीने को पोछने की ग्रीप लगाये हुए पूर जोशों-खरोश के साथ ‘‘अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम’’ नारा लगाते हुए तथा ‘‘ऊर्जा हम हैं हम संयम हैं जोश हैं हिम्मत दमखम हैं ’’ के गीत गुनगुनाते मैराथन दौड़ में मतदाताओं को 29 अप्रैल के दिन अधिकाधिक मतदान करने का संदेश दे रहे थे।
रन फोर वोट मतदाता मैराथन जब चांदमल मोदी उद्यान पहुची तो स्वयंसेवी संगठन लोका6ााह जैन युवा मण्डल एवं श्री प्राज्ञ जैन युवामण्डल ब्यावर ने मैराथन में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को छाछ व पानी पिलाकर मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया। इस कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह चांदावत आयुक्त नगर परिषद् ब्यावर, डॉ शर्मा, ब्यावर शहर के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों, शहर की निजी व राजकीय शिक्षण संस्थाओं में राजकीय पटेल विद्यालय, छावनी बालिका विद्यालय, शाहपुरा मौहल्ला बालिका विद्यालय, विद्या भारती विद्यालय, जीडीए विद्यालय, जैन गुरूकुल विद्यालय, बेबी हैप्पी विद्यालय, डीपीएस विद्यालय, गायत्री पब्लिक विद्यालय, मारोठिया विद्यालय, ऑक्सफॉर्ड विद्यालय, श्री अग्रसेन विद्यालय, श्री चिम्मन सिंह विद्यालय, सेंट पॉल्स विद्यालय, सेंट जेवियर विद्यालय, रूप रजत नर्सिंग कॉलेज, पूजा नर्सिंग कॉलेज, एसएमएस बीएड कॉलेज, नगर परिषद् ब्यावर, पीएचईडी ब्यावर, पीडब्ल्यू ब्यावर, चांदमल मोदी आयुर्वेदिक औषधालय, समस्त अधिकारी/कार्मिक तथा शहर के समस्त वयस्क मतदाताओं एवं स्वीप टीम सदस्य कल्याणमल सोनेल देवकरण भाटी, खीमराज कटारिया, सीताराम प्रजापति, सुशील कुमार पारिक, दिनेश कुमार सिंगारिया, बीरम सिंह रावत, पीयूष सोलंकी, नीलू रावत, ताराचंद जांगिड़ एवं नव मतदाता रजत चौहान ने भाग लिया।
जसमीत सिंह संधू एआरओ ब्यावर ने ‘रन फोर वोट’ मतदाता मैराथन के समापन से पूर्व उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान शपथ दिलाई। स्वीप प्रभारी शलभ टंडन ने बताया कि स्वीप नवाचार के अंतर्गत आज शाम उपखण्ड कार्यालय के सभागार में ‘केक फोर वोट’ का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न राजकीय विभाग, सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थाऎं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत केक के रूप में वोट अपील करेंगे। इस कार्यक्रम में सुधा गौतम, आशा संत, कविता मौर्य प्रधानाचार्या राउमावि देलवाड़ा, सुहावा, जवाजा को निर्णायक नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!